हैदराबाद। राधे राधे ग्रुप,हैदराबाद के सौजन्य से जारी नियमित अन्नदान के अंतर्गत बुधवार को स्व. श्री केदारमलजी गुप्ता चिंडालिया की पुण्य स्मृति में अन्नदान किया गया।
राधे राधे ग्रुप हैदराबाद द्वारा विगत छ:महीने से पब्लिक गार्डन, पिलर-ए1265, नामपल्ली, भाग्यनगर, हैदराबाद में प्रात: 7:01 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि एवं स्व. श्री केदारमलजी गुप्ता चिंडालिया में आज की सेवा में चिंडालिया परिवार( एम/एस राज प्लास्टिक्स) की और से कई गई।
अवसर पर राधे राधे ग्रूप के संयोजक जगतनारायण अग्रवाल,रामप्रकाश अग्रवाल,सतीश कुमार गुप्ता,महेश अग्रवाल एवं ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।