Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेराष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से खंडहर भवन में युवाओं...

राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से खंडहर भवन में युवाओं ने शुरू की गोशाला, बनाया गायों का उपचार केंद्र

राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से खंडहर भवन में युवाओं ने शुरू की गोशाला, बनाया गायों का उपचार केंद्र

राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश

नीमचI  रामपुरा में पुराना पुलिस थाना परिसर पूरी तरह से खंडहर होकर नशेड़ियों का अड्डा बन गया था रामपुरा के युवाओं ने इसे जन सहयोग से गौशाला और गौ उपचार केंद्र में बदलने का काम किया। आज यहां 50 से 60 गायों का पालन-पोषण हो रहा है साथ ही एक्सीडेंट में घायल या फिर सड़क पर घूमती रोगग्रस्त गायों का भी उपचार हो रहा हैI अभी तक युवा जन सहयोग से 5 लाख खर्च कर चुके हैंI इसे श्री राम गौशाला एवं उपचार केंद्र का नाम दिया हैI रामपुरा में आए दिन सड़क पर निराश्रित गाय घूमती सड़क हादसे में घायल हो जाती है इस स्थिति को देखकर नगर के युवा हरमेश पवार,यश राव जगताप,अनिल परमार, रुद्राक्ष निगम,पवन गोड,हर्ष गौर, कमल माली, विशाल माली ने गायों के रहने और उपचार के लिए एक गौशाला एवं उपचार केंद्र खोलने का विचार किया I पुराने पुलिस थाने में व्यवस्था करने का निर्णय लिया जन सहयोग से खंडहर हो चुके थाना परिसर को श्रमदान से सुधार कर सड़क पर घूमने वाली गायों को यहां रखकर सेवा शुरू कीI इस गौशाला को जैन दिवाकर कमल तीर्थ वृंदावन के रूप में बनाने का संकल्प गो भक्तों ने लिया है। अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच, नई दिल्ली  से शेड बनाने के लिए राष्ट्रसंत कमल मुनि जी कमलेश के 46दीक्षा जयंती के उपलक्ष में 46 चद्दर और उनके लगाने के लिए कैंची की व्यवस्था तत्काल पहुंचा दी।

राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश जी की प्रेरणा से शुरू किया केंद्र
हरमेश पंवार बताते है की गौसेवा की शुरुआत राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश गुरु देव की प्रेरणा से की I आज गौशाला मे 50 से 60 गाये है हर महीने उपचार के लिये 25 से 30 हज़ार रुपए का ख़र्च आ रहा हैI अभी गायों की देखभाल करने के लिए 2 कर्मचारी रखे हैं चारे पानी की भी व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही हैI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments