Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेअतापुर की सूरजगढ़ निशान धूमधाम से निकली शोभा यात्रा में

अतापुर की सूरजगढ़ निशान धूमधाम से निकली शोभा यात्रा में

अतापुर की सूरजगढ़ निशान शोभा यात्रा में उमड पड़ी श्रद्धा

 

हैदराबाद (पवन भारती)

श्री श्याम मित्र मंडल अतापुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को प्रातः 6:00 बजे से रामबाग राम मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के पश्चात 251 श्री श्याम निशान यात्रियों के बीच मौजूद मुख्य आकर्षण सूरजगढ़ का प्राचीन श्री श्याम निशान भी हजारों श्याम भक्तों के साथ पैदल यात्रा करते हुए काचीगुड़ा स्थित श्याम मंदिर पहुंचा| श्री श्याम मित्र मंडल के संरक्षक एवं निशान यात्रा संयोजक पवन नालपुरिया ने बताया की यात्रा के दौरान अनेक धार्मिक संस्थाओं ने जगह-जगह पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा निशान यात्रियों के जलपान की व्यवस्था की | निशान यात्रा के दौरान मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं मंत्री अशोक शर्मा ने यात्रा के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रjवाल ,समाजसेवी गोपाल बलदवा , अग्रवाल समाज अतापुर शाखा के अध्यक्ष बद्री प्रसाद सरायवाला, राजेंद्र नगर भाजपा प्रभारी टोकला श्रीनिवास, अतापुर इंस्पेक्टर वेंकटेश्वर राव, श्री राजस्थानी नव जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेश कुमार मोदी, सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास एसबीआई रवि कुमार, राजेंद्र नगर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेसिडेंट बालू सुब्रमण्यम ,अतापुर बीजेपी प्रेसिडेंट वेंकटेश बाबू ,एमआईएम नेता प्रवीण नावनदर, दायमा समाज के प्रेसिडेंट सुरेश गांधी , अतापुर समाजसेवी वनम श्री राम रेड्डी , छत्रपति शिवाजी युवा समिति के दत्तात्रेय ,डॉक्टर प्रेम प्रकाश प्लॉड, बेगम बाजार व्यापार मंडल के मनीष भाटी एवं बजरंग भाटी , श्याम डालिया ,पंकज अग्रवाल का मंडल की ओर से बड़ी श्रद्धा के साथ सम्मान किया गया | यात्रा के दौरान निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण सूरजगढ़ का प्राचीन श्री श्याम निशान को हजारों श्याम भक्तों ने मौली बांधकर एवं मौजूद मोरछड़ी का झाड़ा लगवाया तथा साथ में अनेक महिलाओं के सर पर रखकर लाई जा रही श्री श्याम ज्योत मनोकामना सिगड़ी को नमन किया | पुलिस बंदोबस्त के एक अधिकारी भी इस विशाल श्री श्याम निशान यात्रा की तारीफ किए बगैर नहीं रहा क्योंकि हजारों की भीड़ और लाइन में ठहर कर पैदल मार्च करते हुए तथा आसमान में बाबा के जयकारों से गूंजाइनाम करते हुए बड़े ही अनुशासन के साथ आगे बढ़ रहे थे मंडल के संरक्षक पवन नालपुरिया ने निशान यात्रा के सफल आयोजन में

निशान यात्रा में विभिन्न तरह की सेवा देने वाले श्याम प्रेमी कार्यकर्ताओं को, यात्रा के प्रचार में विभिन्न अखबारों में विज्ञापन सेवा देने वाले विज्ञापन दाताओं का , विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों का , राजेंद्र नगर से काचीगुड़ा तक लगने वाले विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानो का, यात्रा के दौरान जुलूस का स्वागत करने वाली सभी धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारीयो का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments