राष्ट्र, समाज और धर्म के वफादार बनेंः राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश
शेर काडू एक्स रोडराम मंदिर तमिलनाडु 26 मई 2025।
जिस व्यक्ति में वफादारी का गुण नहीं वह कितनी भी कठोर साधना कर ले, सभी तीर्थ की यात्रा कर ले, धार्मिक तो क्या इंसान कहलाने लायक भी नहीं है उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने शेर काडू एक्स रोडराम मंदिर में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने राष्ट्र, समाज और धर्म के लिए वफादार होना चाहिए जो वफादारी को अपने आचरण में धारण करता है वह हर जगह सम्मान का हकदार है, पशु भी जिस घर का अन्न लेता है वफादारी में अपने प्राण लुटा देता हैl
उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से अपने ऊपर जिसने उपकार किया, वह हमारे लिए साक्षात परमात्मा का रूप है उसको अनदेखा करना, उपेक्षा करना साक्षात परमात्मा अपमान करने के समान हैl
मुनि कमलेश ने बताया कि जो उपकारी के साथ भी दुर्भावना का व्यवहार करता है, उसको मिटाने में आनंद मानता है वह तो शैतान से कम नहीं l
राष्ट्रसंत ने बताया कि विश्व के सभी महापुरुषों और धर्म गुरुओं ने वफादारी को धर्म का प्रवेश द्वार बताया हैl
जैन संत ने कहा कि धरती माता जिसने हम को सब कुछ दिया, जन्म देने वाली माता जन्म देती और धरती मां ना संभालती तो क्या दुर्दशा होती, किसी न किसी रूप में प्रत्येक प्राणि का प्रत्यक्ष परोक्ष उपकार है। उनके प्रति वफादारी का संकल्प में यही मानवता का गुण है l
जगदीश कुमार सीरवी, रमेश सीरवी, बाबूलाल सीरवी, गीता देवी, पवित्रा, रोहित सभी ने मंगल प्रवेश पर राष्ट्र संत का अभिनंदन कियाl 27 णई को रानीपेट में संतों का प्रातः 9.00 बजे मंगल प्रवेश होगा।