चार्जशीट में रेवंत के नाम पर राहुल गांधी क्यों मौन : अरुणा
हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डी. के. अरुणा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का नाम आने के बाद कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी क्यों मौन हैं।
भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी. के. अरुणा ने कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सलाह पर कुछ नेताओं ने 80 लाख रुपये डोनेशन के रूप में यंग इंडिया को दिए हैं लेकिन इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का मौन संदेहों को जन्म दे रहा है।
डी. के. अरुणा ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि और कितने नेताओं से इसी प्रकार लाखों करोड़ रुपये वसूले हैं बताएं। उन्होंने नोट के बदले वोट मामले का उल्लेख किया और कहा कि रंगे हाथों धरे गए रेवंत रेड्डी में इस प्रकार का टैलेंट पहले से ही है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
डी. के. अरुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने चुनाव के समय कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में हुए भ्रष्टाचार व घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। अब रेवंत रेड्डी खुद सत्ता में हैं तो क्यों केंद्र सरकार को सीबीआई जांच कराने के लिए पत्र अब तक नहीं लिखा गया है।
अरुणा ने बीआरएस और कांग्रेस को एक बताते हुए कहा कि चुनाव के पहले राहुल गांधी ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद बीआरएस के सभी भ्रष्टाचार व घोटालों को सार्वजनिक करेंगे, परंतु राहुल गांधी भी मौन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आए 15 महीनों से अधिक हो चुके हैं परंतु अब तक जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया है।
जब प्रश्न किया जाता है तो राज्य की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का बहाना बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रश्न किया कि यदि वादे पूरे करने ही नहीं थे तो क्यों जनता से वादे करके सब्जबाग दिखाए गए। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी बीआरएस ने गत 10 सालों में तेलंगाना की जनता को लूटा है।
उसी मार्ग पर चलते हुए अब कांग्रेस सरकार तेलंगाना की जनता के धन का दुरुपयोग कर लूट रही है। उन्हेंनि कहा कि तेलंगाना में जो भी प्रगति हो रही है वह केंद्र सरकार की निधियों से ही की जा रही है। काग्रेस ने राज्य का दिवाला निकाल दिया है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में अरुणा ने कहा कि काग्रेस में अब अपनी कुर्सी बचाना ही मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के लिए सिरदर्द बन चुका है। एमएलसी कविता के केसीआर को लिखे पत्र पर हो रहे हंगामे पर भाजपा सांसद डी. के. अरुणा ने कहा कि यह सीक्रेट पत्र बाहर कैसे आया, इसका जवाब तो कविता को ही देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीक्रेट तौर पर यदि कविता ने पत्र लिखा है तो इसे दो ही लोग सार्वजनिक कर सकते हैं वह खुद केसीआर या कविता के भाई केटीआर तो अब कोवर्ट कौन हैं कविता बताएँ। अवसर पर भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता एन.वी. सुभाष, दिलीपाचारी, सचिव उमा रानी आदि उपस्थित थे।