राष्ट्रसंत श्री कमल मुनि कमलेश का नाम नवकार वल्रर्ड के सेवा रिकॉर्ड में दर्ज
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ने बताया कि नवकार वल्ड रिकॉर्ड के द्वारा 11 सेवारत्न के नाम उनके सेवा कार्यों के आधार पर दर्ज किये गए जिनमें जैन दिवाकर विचार मंच के प्रणेता श्रमण संघीय मंत्री राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश का नाम शामिल किया गया। उपरोक्त संस्था जिन 11 हस्तियों का चयन किया गया उसमें चार आचार्य व साधु भगवंत,चार समाजसेवियों एवं तीन जैन समाज की वह धरोहर है जिनकी सेवा कार्य की गाथा स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि गुरुदेव को यह अवार्ड प्राणी मात्र की सेवा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकल्पों में आपकी प्रेरणा से पूरे भारत में अनेक सेवा प्रकल्प चल रहे हैं। जिनमें प्रमुख जेलों में एवं भारत के विभिन्न गाँवों एवं शहरों में आज आपकी प्रेरणा से सैकड़ों की संख्या में गौशालाओं का निर्माण हुआ है, इसलिए उन्होंने जावरा में बैठकर भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर इस कार्य को संपन्न किया। जुलाई माह में मुम्बई में एक बड़े गरिमापूर्ण कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थित में यह अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आज जैसे ही इस अवार्ड की घोषणा की जानकारी अभय सुराणा ने दी। जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल संघवी बेंगलूरू महामंत्री अभय श्रीमाल, संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना, अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, कार्य अध्यक्ष यशजी शाह मुम्बई आदि हजारों लोगों ने अपनी बधाइयां प्रेषित की