Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेवह जलती रही मगर चार बच्चों को सीने से चिपकाए रखा, मगर...

वह जलती रही मगर चार बच्चों को सीने से चिपकाए रखा, मगर कोई नहीं बचा… मां की ममता देखकर रो पड़े लोग

वहां मारी गई एक महिला और चार बच्चों की हालत देखकर कलेजा मुंह में आ गया। महिला ने चार बच्चों को अपने सीने से चिपकाकर रखा था। वह बच्चों को पकड़कर जमीन पर बैठी थी। मौत के बाद भी उसने बच्चों का साथ नहीं छोड़ा था।

वह जलती रही मगर चार बच्चों को सीने से चिपकाए रखा, मगर कोई नहीं बचा… मां की ममता देखकर रो पड़े लोग

हैदराबाद : चारमीनार के पास 100 साल पुराने गुलजार हौज में लगी आग में ज्वैलर प्रह्लाद मोदी के परिवार के 17 लोग मारे गए। जब फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तो आसपास के लोग भी बचाव के लिए घर में पहुंचे। वहां मारी गई एक महिला और चार बच्चों की हालत देखकर उनका कलेजा मुंह में आ गया। महिला ने चार बच्चों को अपने सीने से चिपकाकर रखा था। वह बच्चों को पकड़कर जमीन पर बैठी थी। मौत के बाद भी उसने बच्चों का साथ नहीं छोड़ा था।

‘फर्श पर गले लगाकर बैठी थी’

हैदराबाद के अग्निकांड में मारे गए 17 लोगों में परिवार के मुखिया प्रहलाद मोदी और उनके आठ बच्चे भी शामिल थे। उनकी उम्र 2 साल से लेकर 73 साल तक थी। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, उनकी मौत या तो जलने या दम घुटने से हुई थी। बचाव दल मोदी परिवार के घर में आग लगने के बाद अंदर पहुंचा। पड़ोस में रहने वाले मीर जाहिद और मोहम्मद अजमत भी मदद के लिए दौड़े। जाहिद ने बताया कि जब वह इमारत के अंदर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि महिला बच्चों को गले लगाकर फर्श पर बैठी हुई थी। उनमें दो छोटी लड़कियां, एक लड़का और एक शिशु था।

देख नहीं सके तो चादर डाल दी

जाहिद ने बताया कि शायद महिला ने बच्चों को आग से बचाने के लिए अपने सीने से लगा रखा था। उसने एक फोन पकड़ रखा था जिसकी टॉर्च चालू थी। दुर्भाग्य से उनमें से कोई भी नहीं बचा। अजमत ने बताया कि यह हृदयविदारक दृश्य वह बर्दाश्त नहीं कर सके। उन्होंने महिला और बच्चों के ऊपर एक चादर डाल दी। अजमत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी उन शब्दों में बयां कर पाऊंगा जो मैंने उस घर में देखा। जाहिद और उसके दोस्तों ने पास की इमारत की दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया। लेकिन जब तक वे घर में घुसे, तब तक ज्यादातर पीड़ितों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने सात पीड़ितों के शवों को बाहर निकाला। बचाव दल ने उसी कमरे में दो और शव बरामद किए।

मोदी परिवार के सिर्फ चार लोग बचे

हैदराबाद अग्निकांड में मोदी परिवार को सिर्फ चार सदस्य ही बचे क्योंकि हादसे के समय वे घर में नहीं थे। कुछ कर्मचारी भी भाग्यशाली निकले, जो आग लगते ही बाहर निकलने में सफल रहे। गुलजार हौज में आग रविवार सुबह 6 बजे लगी थी। आग बुझाने में दमकल गाड़ियों को दो घंटे से ज्यादा का समय लगा। तब तक रिहायशी और व्यावसायिक इमारत का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण ग्राउंड फ्लोर पर लगा बिजली का पैनल था।

इसी पैनल से परिवार की तीन ज्वेलरी की दुकानें चलती थीं। इनमें से एक दुकान 1906 से चल रही थी। फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर वाई नागी रेड्डी ने बताया कि मेन बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली। यह चिंगारी लकड़ी के पैनल में फैल गई।इससे एक AC के कंप्रेसर यूनिट में धमाका हुआ और आग बढ़ गई। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में केवल एक गेट था और सीढ़ियां भी बहुत संकरी थीं, इस कारण अधिकतर पीड़ित जान नहीं बचा पाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments