Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेऑपरेशन सिंदूर का एक और जाबांज वीरगति को प्राप्त, राजस्थान के झुंझुनूं...

ऑपरेशन सिंदूर का एक और जाबांज वीरगति को प्राप्त, राजस्थान के झुंझुनूं ने खोया अपना लाल

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के बेसरडा गांव निवासी नायक मदन सिंह गुर्जर का अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। नायक मदन सिंह गुर्जर 20 ग्रेनेडियर्स में जम्मू कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में तैनात थे। वे पिछले दिनों ही छुट्टी पर गांव आए थे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर उन्हें 30 अप्रेल को वापस ड्यूटी पर जाना पड़ा था।

ऑपरेशन सिंदूर का एक और जाबांज वीरगति को प्राप्त, राजस्थान के झुंझुनूं ने खोया अपना लाल

झुंझुनूं: राजस्थान में झुंझुनूं जिले से एक और दुखद खबर समाचार आया है। यहां का एक और वीर सैनिक देश की रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए है। खेतड़ी के बेसरड़ा गांव निवासी नायक मदन सिंह गुर्जर का शनिवार सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। इस दौरान वे ड्यूटी पर भी मौजूद थे। मदन सिंह की सूचना सुबह साढ़े सात बजे सेना के द्वारा बड़े भाई सूबेदार हंसराज को दी गई। नायब मदन सिंह 20 ग्रेनेडियर में तैनात थे, जो आपरेशन सिंदूर में शामिल थे। बतातें चले कि झुंझुनूं जिले से ही बीते दिनों एयरफोर्स के सार्जेंट सुरेंद्र कुमार भी ऑनड्यूटी शहीद हुए थे, जो मेहरादासी गांव के रहने वाले थे।

भारत—पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हुए
वे पिछले दिनों ही गांव में छुट्टियों पर आए हुए थे। लेकिन जब भारत—पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हुए। तनाव बढ़ा तो सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी। उसी वक्त अर्जेंट कॉल पर छुट्टी पूरी होने से पहले नायक मदन सिंह गुर्जर ड्यूटी पर जम्मू- कश्मीर के गुरेज इलाके में पहुंच गए थे। शनिवार सुबह उनके बड़े भाई 5 ग्रेनेडियर असम में तैनात सूबेदार हंसराज को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद वे गांव पहुंच गए है।
जानिए शहीद मदन सिंह गुर्जर के बारे
35 वर्षीय नायक मदन सिंह गुर्जर के एक 13 साल का बेटा प्रिंस है। पिछले साल ही प्रिंस की पढाई के लिए उनकी पत्नी अनिता और बेटा जयपुर में रहने लगे थे। मदन सिंह गुर्जर 26 सितंबर 2010 को सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद वे लांस नायक बने और दो—तीन साल पहले नायक पद पर पदोन्नत किए गए। मदन सिंह गुर्जर के पिता मालाराम किसान और माता घोघड़ी देवी गृहिणी है। मदन सिंह गुर्जर की पत्नी अनिता भी गृहिणी है एक पुत्र 13 वर्षीय बेटा प्रिंस हैं।

शहीद मदन सिंह गुर्जर के 13 वर्षीय बेटे प्रिंस ने दी मुखाग्नि

। तीन भाइयों में सबसे बड़े भाई सूबेदार हंसराज है, तो सबसे छोटा भाई कप्तान गुर्जर है, जो दिल्ली में अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत है।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा सुरेश जांगिड़ ने बताया कि नायक मदन सिंह गुर्जर का निधन हार्ट अटैक से हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments