भिखारी PAK ने एयरबेस के मरम्मत का टेंडर निकाला, सामने आ रहा तबाही का साइड इफेक्ट
भारत के हमलों से तबाह हुआ पाकिस्तान पहले तो सच्चाई छिपा रहा था. अब धीरे धीरे उसकी कलई खुद ही खुल रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह किए गए अपने प्रमुख एयरबेस की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. जिसमें नूर खान जैसे महत्वपूर्ण एयरबेस शामिल थे. इन हमलों में रनवे हैंगर और रडार सिस्टम को भारी नुकसान पहुंच था. जिससे पाकिस्तान वायुसेना का बुनियादी ढांचा ही नष्ट हो गया था. अब जानकारी आई है कि करीब तीन या चार बड़े एयरबेस की मरम्मत के लिए पाकिस्तान ने टेंडर जारी किया है. उसके कई फाइटर जेट भी नष्ट हुए थे. फिर इसके बाद भारतीय हमलों की ताकत ने पाकिस्तान को तत्काल युद्धविराम की मांग करने पर मजबूर कर दिया था. इतना ही नहीं सैटेलाइट तस्वीरों ने भी हमलों के बाद नूर खान और रहिम यार खान एयरबेस पर बड़े गड्ढे और क्षतिग्रस्त इमारतों की पुष्टि की थी.
.
.
इससे पहले खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की तबाही को सार्वजनिक रूप से कुबूल किया है. उन्होंने माना है कि भारत के मिसाइल हमले में नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकाने तबाह हो गए. यह वही पाकिस्तान है जो कुछ दिन पहले तक नुकसान से इनकार कर रहा था और अपने लोगों के बीच फर्जी जीत का जश्न मना रहा था. इसके अलावा सैटेलाइट तस्वीरों से यह भी साफ हो गया है कि भारतीय वायुसेना ने रावलपिंडी में मौजूद कमांड एंड कंट्रोल यूनिट को भी निशाना बनाया जिससे पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमताओं को तगड़ा झटका लगा. इनमें नूर खान एयरबेस पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील और रणनीतिक एयरबेस माना जाता है जो इस्लामाबाद के पास स्थित है।
-साभार