Thursday, May 22, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेनालपुर में भक्त पूरणमल का पांच दिवसीय लख्खी मेला 5 मई से

नालपुर में भक्त पूरणमल का पांच दिवसीय लख्खी मेला 5 मई से

मेले में हैदराबाद ,दिल्ली, जयपुर ,हरियाणा से भी हजारों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

नालपुर में भक्त पूरणमल का पांच दिवसीय लख्खी मेला 5 मई से

 

हैदराबाद( पवन भारती ) राजस्थान में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव नालपुर के बिस्सा गांव में नाथ संप्रदाय के संस्थापक गुरु गोरखनाथ के परम शिष्य भक्त पूरणमल बाबा चौरंगी नाथ का विशाल लख्खी मेला आगामी 5 मई से 9 में तक आयोजित होगा। मेला प्रबंध कमेटी एवं भक्त पूरणमल सेवा समिति बिश्शा नालपुर के सहसंयोजक सूबेदार प्रभु दयाल ने बताया कि 5 मई को धाम के पुजारी( भक्त ) जनों के द्वारा जात की स्थापना की जाएगी | 6 मई को धाम में देश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ मे से नवजात शिशुओं की माताएं बच्चों की जात के लिए एवं नव विवाहित दंपति गठजोड़े की जात के लिए धाम में स्थित तालाबों में बाबा के पुजारीभक्तों के सानिध्य में मिट्टी की छटाई का पुण्य लेंगे यह जात्रि भक्त लोग उक्त वर्णित पांचो दिन मंदिर प्रांगण में ही शरणागत रहेंगे | 7 मई को मुख्य रूप से दसमी के दिन बाबा को मानने वाले सभी भक्त लोग चूरमा की पिंडी का भोग अर्पण कर बाबा की चमत्कारी ज्योत दर्शन का लाभ लेंगे 8 मई की रात्रि को मंदिर प्रांगण में बाबा का भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा के आकाशवाणी लोक कलाकार नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी बाबा के इतिहास का गुणगान करेंगे 9 मई को प्रातः से ही बाबा के मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल जाएंगे जो पौराणिक विधि के अनुसार इस पांच दिवसीय मेले के दौरान बंद रहते हैं मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात धाम मे जात बैठे नवजात शिशु की माताएं अपने बच्चों का जडूला (मुंडन) करवायेंगी नव विवाहित जोड़े अपने गठजोड़े की जात दे सकेंगे तथा बेरोजगार नवयुवक अपनी नौकरी के लिए मनौती मांगेंगे उल्लेखनीय है कि यह धाम इसी बात के लिए ही चर्चा में है जहां लोगों का मानना है कि यहां धाम में मनौती मांगने से बेरोजगार को नौकरी बांझ को बच्चा एवं कुंवारे को वधू मिलती है इसीलिए हर वर्ष जिंनकी मनौती पूरी होती है वह है भक्त धाम के इस विशाल मेले में अपनी नौकरी की पहले महीने की तंखाह, नवजात शिशु की माता अपने बच्चों की जड़ूले की जात , एवं नव विवाहित जोड़े अपने गठजोड़े की जात बाबा के श्रद्धापूर्वक देते हैं यहां सबसे बड़ी बात यह भी बताते हैं कि देश आजाद होने के पश्चात सीमा पर हुए इतने बड़े युद्ध में आज तक इस गांव मैं कोई अब तक शहीद नहीं हुआ है जबकि यहां गांव के करीब 500 परिवारों के हर घर में एक या दो फौजी जरूर हैं अनेक युद्ध में भागीदार बने उन फौजी भाइयों का मानना है कि सीमा पर कारगिल जैसे घमासान युद्ध के दौरान हमारा सुरक्षित रहना बाबा का चमत्कार है इन चमत्कारों से रूबरू होने के लिए अनेक बार समय-समय पर यहां बड़े स्तर पर मीडिया कर्मी भी आते रहते हैं 9 मई को धाम मे स्थित तालाब में विधि विधान से गोदान का आयोजन होगा सूबेदार ने बताया कि दूरदराज से आने वाले सभी हजारों भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ठहरने एवं भोजन एवं जलपान की पूर्ण रूप से व्यवस्था मंदिर कमेटी एवं अन्य भक्तों के द्वारा निशुल्क रहेगी इसके अलावा मंदिर में मेले के दौरान बाबा पूरणमल सेवा समिति हैदराबाद के द्वारा तीन दिवसीय यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन भी करेगा इनके साथ-साथ हैदराबाद के स्व.मनोहर लाल विद्याधर नालपुरिया एवं मामचंद सुरेश कुमार नालपुरिया के द्वारा भी साउथ इंडियन भंडारा रहेगा इसकी जानकारी भंडारा आयोजन कमेटी के नरेश बंसल एवं राकेश नालपुरिया ने दी है मेला प्रबंध कमेटी भक्त पूरणमल सेवा समिति के फाउंडर एवम पूर्व सचिव पवन भारती ने बताया कि हैदराबाद शहर से भी भक्त पूरणमल बाबा तोरंगीनाथ के मेले में सैकड़ो लोग पहुंचकर श्रद्धालुओं की अनेक तरह की सेवा देंगे इसके साथ ही 7 मई को प्रातः 7:00 बजे से नवयुवक मंडल नालपुर के द्वारा गांव की चौपाल से बाबा की विशाल निशान यात्रा एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा गाजे बाजे से निकाली जाएगी निशान पदयात्रा में बाबा का सुंदर दरबार भक्तों के द्वारा सजाया जाएगा तथा बाबा पूरणमल की अखंड ज्योत के साथ दरबार रथ के साथ चलेगा नवयुवक मंडल के शेर सिंह ठेकेदार ने बताया कि निशान यात्रा की तैयारियां जोरों से की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments