स्वर्गीय गुलाबचंद की स्मृति में किया गया अन्नदान
हैदराबाद।
राधे राधे ग्रुप, भाग्यनगर, हैदराबाद के तत्वावधान में जारी नित्य अन्नदान कार्यक्रम में सोमवार को स्वर्गीय गुलाबचंद अग्रवाल की स्मृति में उनके परिवार की और से सेवा दी
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पब्लिक गार्डन, पिलर-ए1265, नामपल्ली पर वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा पर स्वर्गीय श्री गुलाबचंदजी अग्रवाल की स्मृति में आज का आयोजन किया गया।
आज की सेवा श्री ज्वालाप्रसादजी गुलाबचंदजी अग्रवाल परिवार की और से थी। इस अवसर पर सतीश गुप्ता,आशा अग्रवाल,रामप्रकाश अग्रवाल,जगतनारायण अग्रवाल,भगतराम गोयल,ई. जगन,संजय गोयल,नंदकिशोर अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,सुमन अग्रवाल,प्रीतिका अग्रवाल,श्यामसुंदर अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,श्रेय अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,यश अग्रवाल,पराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
परम अग्रवाल
- दमन अग्रवाल
और अन्य राधे राधे ग्रुप सदस्य