Wednesday, May 28, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेअग्रवाल समाज तेलंगाना ने गुलजार हौज अग्निकांड के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

अग्रवाल समाज तेलंगाना ने गुलजार हौज अग्निकांड के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

अग्रवाल समाज तेलंगाना ने गुलजार हौज अग्निकांड के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

हैदराबाद, अग्रवाल समाज तेलंगाना द्वारा गुलजार हौज के पास हुए अग्निकांड में अग्रवाल समाज के मोदी परिवार के मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति हेतु आज शोक एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रामकोट स्थित जैन भवन में किया गया। अवसर पर बड़ी संख्या में अग्रबंधुओं व अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में अग्निकांड में मोदी परिवार के मारे गए 17 परिजनों को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, मानद मंत्री कपूरचंद गुप्ता, सहमंत्री कंचन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अंजनी कुमार अग्रवाल, समाज की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अवसर पर पाठ व भजन प्रस्तुत किये गये।

मानद मंत्री कपूरचंद गुप्ता ने कहा कि समाज के लिए यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है। कई बार जीवन में होता है, जहाँ व्यक्ति की मर्जी नहीं चलती। मोदी परिवार को प्रभु शांति प्रदान कर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि ईश्वर न करें ऐसा विदारक समय पुन आए। घटना में छोटे बच्चों की भी मृत्यु हुई है, जिससे हृदय को काफी दुःख हुआ है। यह एक विभत्स दुर्घटना थी, जिसने सम्पूर्ण समाज को झकझोर कर रख दिया।

 अग्रवाल समाज ने अग्निकांड पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

दुःख की घड़ी में अग्रवाल समाज तेलंगाना सदैव अग्र बंधुओं के साथ खड़ा रहा है। मोदी परिवार को सांत्वना देने और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज परिवार के साथ है। प्रभु मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करे और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करे, ऐसी कामना है। अग्निकांड में मारे गए लोगों को केवल अग्रवाल समाज ने ही नहीं, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, गुजराती समाज सहित अन्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भाजपा नेता माधवी लता ने कहा कि सभी प्रभु के बच्चे हैं और उनका पालन प्रभु ही करते हैं, लेकिन कई बार न चाहते हुए भी ऐसा हो जाता है, जहाँ प्रकृति के आगे हम मजबूर हो जाते हैं। प्रभु से न्याय की उम्मीद करते हैं। साथ ही शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने व दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करते हैं।

अवसर पर राजेंद्र जालान, राकेश जालान, सत्यप्रकाश अग्रवाल, बिक्की सराफ, एडवोकेट सुरेश अग्रवाल, आशीष दोचानिया, अचल गुप्ता, नरेश कुमार चौधरी, सतीश अग्रवाल, उदय गुप्ता, राकेश पचेरिया, परमानंद बंसल, सूर्यकमल गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, डी.पी. अग्रवाल, अशोक आर. डाणी, अशोक बंसल, सतीश कुमार अग्रवाल, रामदेव अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, महेश नरेठा, अग्रवाल समाज की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी, महिला शाखा की पदाधिकारी, श्री जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश सिंघी, भाग्यनगर काँवड़ सेवा संघ के पंकज वर्मा, भाजपा नेता नितेश कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, अजय तुलस्यान, संगेश अग्रवाल, संजय पंसारी, सरिता अग्रवाल, पूजा गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments