Thursday, May 29, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेतेलंगाना राज्योत्सव बोनालू 26 जून से

तेलंगाना राज्योत्सव बोनालू 26 जून से

तेलंगाना राज्योत्सव बोनालू 26 जून से.

 

हैदराबाद, आषाढ़ मास में वैभवपूर्ण रूप से मनाया जाने वाला तेलंगाना राज्योत्सव बोनालू ऐतिहासिक गोलकोंडा किला स्थित जगदम्बा महांकाली (एल्लम्मा तल्ली) मंदिर में गुरुवार, 26 जून से प्रारंभ होगा। गुरुवार 24 जुलाई को अमावस्या के दिन माता की अंतिम पूजा के साथ उत्सव का समापन होगा। मंदिर के पुजारी सर्वेश पंतुलू ने बताया कि ऐतिहासिक गोलकोंडा किला स्थित जगदम्मा महांकाली (एल्लम्मा तल्ली) मंदिर में बोनालू उत्सव प्रारंभ होने के बाद हर गुरुवार व रविवार को माता की 9 पूजाएँ होंगी, जिसमें भक्त माता को बोनम अर्पित करेंगे।

उन्होंने बताया कि 26 जून को पहली पूजा के दिन लंगरहौज चौराहे से माता के झूले (तोट्टेला) की विशाल शोभायात्रा तेलंगाना की सांस्कृतिक व लोकपरंपरा को दर्शाते हुए पोतराजू के साथ गोलकोंडा किला मंदिर तक निकाली जाएगी। इसमें पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री व हैदराबाद प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर, धर्मस्व मंत्री कोंडा सुरेखा सरकार की ओर से माता को पट्टू चीरा (सुहाग की साडी) समर्पित करेंगे। इनके अलावा भी अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद तथा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

गोलकोंडा में रथयात्रा व नई समिति का गठन

उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे छोटा बाजार स्थित पुजारी के घर से माता की उत्सव मूर्ति के साथ माता के झूले (तोट्टेला) के साथ बैंड बाजे व सांस्कृतिक झांकियों एवं पोतराजू के नृत्य के बीच रथयात्रा गोलकोंडा किला स्थित मंदिर तक निकाली जाएगी। बंजारा दरवाजा से माता के लिए बोनम लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोनालू प्रारंभ होने के बाद माता की दूसरी पूजा रविवार 29 जून, तीसरी पूजा गुरुवार 3 जुलाई, चौथी पूजा रविवार 6 जुलाई, पांचवीं पूजा गुरुवार 10 जुलाई, छठी पूजा रविवार, 13 जुलाई, सातवीं पूजा गुरुवार, 17 जुलाई , आठवीं पूजा रविवार, 20 जुलाई के बाद नौवीं और अंतिम पूजा अमावस्या गुरुवार 24 जुलाई को होगी।

उन्होंने बताया कि इन सभी गुरुवार व रविवार को माता के भक्त भारी संख्या में माता को भक्तिपूर्वक बोनम समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि तेलंगाना राज्योत्सव पवित्र बोनालू उत्सव को भव्यता के साथ शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा भक्तों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से नई मंदिर समिति का गठन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के नए चेयरमैन लंगरहाउस निवासी चंटी बाबू हैं। उन्होंने बताया कि सदस्यों के रूप में सिंगीजोगी गिरी, नागुलावल्ली श्रीकांत, दासरी अनीता, संतोष गौड, प्रदीप, पुजारी सर्वेश पंतुलू को मंदिर कार्यकारी अधिकारी वसंता व सीआई सुरेखा ने पद की शपथ दिलाई।

 

तेलंगाना में 13 जुलाई से बोनालू उत्सव की शुरुआत

ऐतिहासिक गोलकोंडा किला स्थित जगदम्बा महांकाली (एल्लम्मा तल्ली) मंदिर में बोनालू प्रारंभ होने के बाद रविवार, 13 जुलाई को सिकंदराबाद के ऐतिहासिक उज्जैनी श्री महांकाली माता मंदिर में लश्कर बोनालू उत्सव मनाया जाएगा। सोमवार 14 जुलाई को रंगम भविष्यवाणी के साथ माता की उत्सव मूर्ति की सुंदर पारंपरिक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार 13 जुलाई की ही हैदराबाद के पुराने शहर में बोनालू आरंभ होगा।

विभिन्न महांकाली मंदिरों की भाग्यनगर श्री महांकाली जातरा बोनाला उत्सवाला उम्मडी देवालयाला उरेगिम्पू कमेटी के तत्वावधान में माता के घटों की शोभायात्रा शाहअलीबंडा स्थित प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करके लालदरवाजा स्थित ऐतिहासिक श्री सिंहवाहिनी महांकाली मंदिर के नेतृत्व में निकाली जाएगी। विभिन्न मंदिरों में माता के घट मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किए जाएंगे। सप्ताहभर माता की विभिन्न रूपों में पूजा के बाद रविवार, 20 जुलाई को मुख्य बोनालू पर्व मनाया जाएगा।

बोनालू के दिन भारी संख्या में भक्त माता को अलस सुबह से भक्तिपूर्वक कतारबद्ध होकर बोनम समर्पित करेंगे। सोमवार, 21 जुलाई को माता के विभिन्न मंदिरों में रंगम भविष्यवाणी, पोतराजू स्वागत के बाद माता के घटों की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। पुराने शहर के हरीबावली स्थित अक्कन्ना मादन्ना श्री महांकाली मंदिर के नेतृत्व में शोभायात्रा मध्याह्न 3 बजे प्रारंभ होकर बेला चौराहा, लालदरवाजा मोड, शाहअलीबंडा, मोगलपुरा, चारमीनार, पत्थरगट्टी, मदीना बिल्डिंग से होते हुए माता घाट नया पुल पहुंचकर सम्पन्न होगी, जहाँ घटों का विसर्जन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments