भ्रष्टाचार पर कांग्रेस का बोलना शैतान के मुख से वेदमंत्र जाप जैसा : हरीश
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कांग्रेस का बोलना शैतान के मुख से वेदमंत्र की तरह है बल्कि शेर का शाकाहारी होने जैसा है क्योंकि कांग्रेस के डीएनए में ही भ्रष्टाचार रचा बसा है।
कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर भ्रष्टाचार किए जाने संबंधी सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी के लगाए गए आरोपों पर बरसे विधायक टी. हरीश राव ने जारी बयान में कहा कि मनमाने आरोप लगा रहे मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी का दरअसल दिमाग खराब हो गया है जो कालेश्वरम परियोजना को तेलंगाना के लिए सफेद हाथी बता रहे हैं।
उत्तम कुमार रेड्डी ने पलटवार करते हुए कहा कि तेलंगाना के लिए सफेद हाथी तो मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कालेश्वरम की जांच होते ही बीआरएस पर कदम उठाना तय है यह मंत्री ने पहले ही कैसे तय कर लिया। इससे पता चल रहा है कि मंत्री के दिलो दिमाग में कैसा षड़यंत्र चल रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कालेश्वरम पर जब और जहां चाहें खुली चर्चा के लिए वे (हरीश राव) तैयार हैं।
हरीश राव ने कहा कि वर्ष 2007 के दौरान पूर्व कांग्रेस सरकार के समय 178.78 करोड रुपये अनुमानित खर्च से प्राणहिता चेवेल्ला प्रॉजेक्ट निर्माण हेतु जीओ जारी किया गया था। बिना कोई काम किए 19 महीनों में अनुमानित लागत बढाकर 38,500 करोड़ रुपये कर दी गई।
बाद में केंद्र सरकार को जो प्रस्ताव भेजा गया उसमें अनुमानित खर्च को बढाकर 40,300 करोड रुपये कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि प्रॉजेक्ट 4 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया लेकिन 10 सालों तक काम शुरू नहीं हुआ। एक टोकरी मिट्टी तक नहीं उठाई गई।
सर्वे मोबिलाइजेशन के नाम पर 2,328 करोड रुपये दबा लिए गए। उन्होंने कहा कि प्राणहिता चेवेल्ला प्रॉजेक्ट पर 7 सालों में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च दिखाया गया जो झूठ था बल्कि भू अधिग्रहण आदि कार्यों पर केवल 3,780 करोड़ रुपये ही खर्च हुए थे। उन्होंने प्रश्न किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर तुम्मीडीहट्टी के पास प्रॉजेक्ट निर्माण की बात कही गई थी लेकिन 18 महीने हो चुके हैं अब तक काम शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी से प्रश्न किया कि सत्ता में आते ही पहले ही वर्ष 6 लाख एकड़ को सिंचाई जल देने का वादा किया था, अब तक क्यों नहीं पूरा किया।