Monday, May 26, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेतेलंगाना CM का OSD बनकर ठगी का खेल, हैदराबाद पुलिस ने यूं...

तेलंगाना CM का OSD बनकर ठगी का खेल, हैदराबाद पुलिस ने यूं पकड़ा पूर्व क्रिकेटर और रणजी प्लेयर का फ्रॉड

हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह शख्स खुद को तेलंगाना के मुख्यमंत्री का विशेष ड्यूटी अधिकारी बताकर व्यापारियों से ठगी कर रहा था। आरोपी ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर कई कारोबारियों को ईमेल भेजे और पैसे की मांग की।

तेलंगाना CM का OSD बनकर ठगी का खेल, हैदराबाद पुलिस ने यूं पकड़ा पूर्व क्रिकेटर और रणजी प्लेयर का फ्रॉड

हैदराबाद : साइबर क्राइम पुलिस ने एक आदमी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के नरसन्नपेटा गांव और मंडल से हुई है। आरोप है कि यह शख्स खुद को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विशेष ड्यूटी अधिकारी (OSD) के रूप में अपनी पहचान बताता था।

पुलिस ने इस मामले में Cr. No. 900/2025 दर्ज किया है। इसमें IT एक्ट की धारा 66C और 66D लगाई गई हैं। साथ ही, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2) भी लगाई गई है। यह कार्रवाई हैदराबाद की साइबर क्राइम यूनिट ने की है।

सीएम के नाम पर बनाई थी फर्जी मेल आईडी

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी: reventhreddyosd@gmail.com। इस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके उसने कई व्यापारियों को फर्जी ईमेल भेजे। उसने खुद को तेलंगाना के मुख्यमंत्री का निजी सचिव और OSD बताया। पता चला है कि यह आदमी तेलंगाना में 13 और आंध्र प्रदेश में 16 मामलों में शामिल है। इसके अलावा, XII ACMM कोर्ट, नामपल्ली में Cr. No. 94/2020, CCPS, हैदराबाद के मामले में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी है। इस मामले का CC No. 9309/2020 है।

रह चुका है क्रिकेटर

आरोपी का नाम बुदुमुरु नागराजू है। वह 32 साल का है और पहले आंध्र के लिए क्रिकेट खेलता था। उसके पिता का नाम स्वर्गीय बी. अप्पाला स्वामी है। वह लक्ष्मीनगर, नरसन्नपेटा गांव, श्रीकाकुलम जिले, आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।

सीएम के ओएसडी ने की थी शिकायत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें तेलंगाना के CM के OSD से शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि किसी ने फर्जी मेल आईडी और WhatsApp कॉल के जरिए उनकी पहचान चुराई है। मोबाइल नंबर 9666349191 वाला एक व्यक्ति खुद को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री का निजी सचिव और विशेष ड्यूटी अधिकारी बता रहा था।

कई कारोबारियों से रौब दिखाकर ऐंठता था रकम

जांच में पता चला कि इस व्यक्ति ने कई लोगों से संपर्क किया था। उसने ईमेल एड्रेस reventhreddyosd@gmail.com का इस्तेमाल किया। उसने कृष्णा मोहन बोलिनेनी, MD बोलिनेनी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से भी संपर्क किया था। पहले भी यह आरोपी कई लोगों को ईमेल, WhatsApp और फोन कॉल कर चुका है। इनमें अरविंद सांका, MD रैपिडो, श्रीनिवास गुप्ता वेराब्बोम्मा, चेयरमैन गुप्ता रियलिटी, कृष्णा मोहन बोलिनेनी, MD बेकेम इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, चक्रधर और नितिन कौशल, MD कंट्री डिलाइट, और कई अन्य लोग शामिल हैं। वह इन सभी से पैसे मांग रहा था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी ईमेल आईडी और WhatsApp अकाउंट बनाता था। वह सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के नाम से ईमेल आईडी बनाता था। फिर वह अमीर लोगों और बड़े कारोबारियों को मैसेज और WhatsApp कॉल करता था। वह उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करता था। पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर एस. मट्टम राजू ने किया। उनके साथ SI ए. शैलेंद्र कुमार, SI के. हिमा रेड्डी, और PC पी. अशोक और के. अजय कुमार भी थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments