Thursday, May 22, 2025
Google search engine
Homeदेश/दुनियामोदी का दिमाग ठंडा लेकिन लहू गर्म है... प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को...

मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन लहू गर्म है… प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दी एक बार फिर कड़ी चेतावनी

मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन लहू गर्म है… प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दी एक बार फिर कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे। पाकिस्तानी बॉर्डर के पास है मोदी ने हुंकार भरी। उन्होंने आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका दिमाग ठंडा है, लेकिन लहू गर्म है और यह गर्मी अब पाकिस्तान को जलाने के लिए तैयार है।

हर आतंकवादी हमले की चुकानी होगी कीमत

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि हर आतंकवादी हमले का जवाब भारत देगा, और यह जवाब इतना करारा होगा कि पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था दोनों घुटनों पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान भूल गया कि भारत अब पहले वाला भारत नहीं। मेरे शरीर में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।’

पाकिस्तान की हार का सिलसिला

मोदी ने याद दिलाया कि पाकिस्तान कभी भी सीधी लड़ाई में भारत को हरा नहीं सका। बार-बार हार का मुंह देखने वाला यह पड़ोसी अब भी आतंक के रास्ते पर चल रहा है। रहीमखान एयरबेस, जो कभी पाकिस्तान की शान था, अब भारतीय सेना के प्रहार से तहस-नहस होकर ICU में पड़ा है। वहीं पाकिस्तान ने हमारे नाल एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहा। मैं आज इसी एयरबेस से आ रहा हूं।

ऑपरेशन सिंदूर के तीन संदेश

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के तीन साफ संदेश दिए। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं।

पहला – भारत पर आतंकी हमला हुआ… तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी… तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी… और शर्तें भी हमारी होंगी।

दूसरा – एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।

तीसरा – हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे… उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा।

‘ना ट्रेड, ना टॉक- बस पीओके पर बात’

प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि पाकिस्तान के साथ अब ना व्यापार होगा, ना कोई बातचीत। अगर बात होगी, तो सिर्फ और सिर्फ पीओके की। मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान अगर आतंकियों को एक्सपोर्ट करता रहा, तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा।’

‘पानी की एक बूंद भी नहीं मिलेगी’

उन्होंने कहा, पाकिस्तान को भारत के हक का पानी भी अब नहीं मिलेगा। मोदी ने कहा, “भारतीयों के खून से खेलने की गलती पाकिस्तान को भारी पड़ेगी। हमारी सेना, हमारा संकल्प, और हमारी एकता ऐसी है कि दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments