हैदराबाद अग्निकांड पर राधे राधे ग्रूप ने जताया दुखः, परिवार की हरसंभव मदद करने का दिया भरोसा
हैदराबाद 18 मई 2025
रविवार की सुबह हैदराबाद में चारमीनार, गुलज़ार हाउस, चारकमान हैदराबाद (मोदी परिवार के 17 सदस्य) हुई भीषण आग दुर्घटना में 17 मासूम जिंदगियों के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए राधे राधे ग्रूप,हैदराबाद ने संकट के समय परिवार की सहायता करने का भरोसा दिया है।
राधे राधे ग्रूप, हैदराबाद द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में संयोजक सतीश गुप्ता, जगतनारायण अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल एवं महेश अग्रवाल ने कहा इस हृदयविदारक घटना में परिवार की खुशियां एक पल में राख में बदल गईं, अपनों की चीखें, वेदनाएं और आंसू समूचे प्रवासी समुदाय,अग्रवाल समाज तथआ देश के दिलों को झकझोर दिया हैं। इस मुश्किल घड़ी में हमारी गहरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें, घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, और शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। इस त्रासदी की घड़ी में पूरा राष्ट्र एकजुट होकर आपके दुःख में सहभागी है।