भारत-ब्लूचिस्तान के बीच ग्वादर में होगा क्रिकेट मैच! नए ऐलान ने मचाई सनसनी
नई दिल्ली 15 मई । बलूचिस्तान और भारत के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. मीर यार बलोच ने 13 मई 2025 को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर के साथ दावा किया कि जल्द ही भारत और बलूचिस्तान की क्रिकेट टीमें दिल्ली या ग्वादर में एक दोस्ताना मैच खेलेंगी.
मीर यार बलोच ने अपनी पोस्ट में ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम की एक शानदार तस्वीर साझा की, जो बलूचिस्तान के खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है. स्टेडियम की हरी-भरी पिच और चारों ओर फैली प्राकृतिक सुंदरता ने सभी का ध्यान खींचा है. इस स्टेडियम को 2020 में बनाया गया था और यह स्थानीय टूर्नामेंट्स की मेजबानी करता रहा है. पोस्ट में लिखा गया, “बलूचिस्तान इज नॉट पाकिस्तान, ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम,” जिसने क्षेत्र की स्वतंत्रता की मांग को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया.
भारत-बलूचिस्तान मैच को लेकर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
मीर यार बलोच ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जल्द ही बलूचिस्तान और भारत की क्रिकेट टीमें दिल्ली या ग्वादर में एक दोस्ताना मैच खेलेंगी. सभी लोग इस मैच का आनंद साथ में लेंगे. इस पोस्ट को हजारों लोगों ने देखा और इस पर कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आईं. कई भारतीय यूजर्स ने बलूचिस्तान के प्रति अपना समर्थन जताया और इस दोस्ती को मजबूत करने की बात कही.
एक यूजर ने लिखा, “भारतीय लोग बलूचिस्तान का वैसे ही समर्थन करेंगे जैसे हम अफगानिस्तान का करते हैं. यह एक प्यारा रिश्ता है जो हमारे पड़ोस में उभर रहा है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भारत को बलूचिस्तान से उतना ही प्यार है जितना अफगानिस्तान से.”