Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeबेबाक बातगद्दारी की कहानी: ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन

गद्दारी की कहानी: ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन

गद्दारी की कहानी: ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन

एक शिक्षित, प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर — ज्योति मल्होत्रा — आज देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली यह युवती पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और भारत के खिलाफ प्रचार करने के गंभीर आरोपों का सामना कर रही है।

मामला क्या है?

हरियाणा की रहने वाली ज्योति “Travel With Jo” नामक यूट्यूब चैनल चलाती थी। साल 2023 में उसने पाकिस्तान की यात्रा की, जहाँ उसकी मुलाकात पाक उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ‘दानिश’ से हुई। बाद में इनके बीच नजदीकी संबंध बन गए। यही संपर्क उसे ISI एजेंट अली अहसान और शाकिर उर्फ ‘राणा शहबाज’ (फोन में सेव नाम: #जट्ट_रंधावा) तक ले गया।

आरोपों के अनुसार:

ज्योति इन एजेंट्स के संपर्क में व्हाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए रही।

उसने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को दी।

सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

वह हाल ही में एक ISI अधिकारी के साथ बाली (इंडोनेशिया) भी गई थी।

कानूनी कार्रवाई:

ज्योति के खिलाफ BNS की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराएं 3, 4, और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, एहसान-उर-रहीम को भारत सरकार ने पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया।

यह सिर्फ एक मामला नहीं:

ज्योति के अलावा, इस नेटवर्क से जुड़े हरियाणा और पंजाब के विभिन्न जिलों से छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है:

गजाला (32): वीजा प्रक्रिया और पैसों की लेन-देन में शामिल।

यामीन मोहम्मद: हवाला के ज़रिए फंडिंग करता था।

देविंदर सिंह ढिल्लों (कैथल): पाक एजेंट्स को सैन्य इलाकों के वीडियो भेजे।

अरमान (नूंह): भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध कराता था और डिफेंस एक्सपो की साइट पर पाक एजेंट्स के इशारे पर पहुंचा।

खतरा कितना गहरा?

यह मामला सिर्फ जासूसी का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया, हनी ट्रैप और प्रचार की उस रणनीति का हिस्सा है, जिससे भारत के खिलाफ एक सॉफ्ट पावर वॉर चलाया जा रहा है। ISI की ‘हनी ट्रैप’ रणनीति में कई युवतियां शामिल हैं, जो रिश्तों और आकर्षण के माध्यम से संवेदनशील जानकारियां निकालने का काम करती हैं।

अभी पता नहीं कौन कौन कहाँ कहाँ  किस किस वेश में छिपी हुई है देश में जो अपनी GB और हमारे भारत की खुफिया जानकारी देश के दुश्मनों को दे रही हैं 🐍

ISI और पोर्कि सेना जब अपने PM प्रेसिडेंट जनरल तक की HD VIDEO 🎥 बनाती है तो भारत की रांड और भांड किस खेत की मूली हैं जो भी इनके जाल में फंसते हैं किसी भी वजह से उनकी HD VIDEO बननी तय है

पोर्कि सेना ISI का एक प्रमुख हथियार है
HONY TRAP

आप सोचें ज़रा जिनकी जिनकी शादिया हुई हैं पाकिस्तान में 5 लाख से उपर हैं वो कभी भारत
की हितैषी हो सकती हैं, वो भारत के तरफ से रहेगा?
जो भी पाकिस्तान आता जाता है वो संदेह के घेरे में है..
Isi की डर्टी टीम उनका ब्रेन वाश करके गद्दार बनाती हैं
मैं थूकता हैं ऐसे रांड और भांड पर💪

 

अपने देश की दुश्मनों की तारिफ़ करने वाले के साथ
खड़े होते हैं वाहवाही करते हैं असल दुश्मन तो तुम हो…

तुम्हें इतनी ही मोहब्बत की दुकान खोलने का शौक है
तो सोना गाछी या GB रोड की तरह कोठा खोल लो
वहाँ मोहब्बत की बारिश रोज होगी चरम सुख मिलेगा, साथ ही पैसे की कमाई सो अलग।

-साभार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments