हैदराबाद में आग का तांडवः एक ही परिवार के 17 की मौत, मृतकों में 8 बच्चे भी थे
हैदराबाद 18 मई 2025
हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस के पास सुबह एक इमारत में आग लग गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। घटना के समय इमारत में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इनमें से 15 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया।
फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, हादसे में संपत्ति के नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है।
फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि सुबह 6.16 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद बचाव कार्य शुरु किया गया। कई लोग बेहोशी का हालत में मिले और करीब 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग के ग्रांउड फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकानें थी और ऊपर के फ्लोर पर लोग रहते थे। आग दुकानों में लगी और ऊपर तक फैल गई। बिल्डिंग में सिर्फ एक संकरी सीढ़ी थी, जिससे लोग बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे का शिकार मारवाडी परिवार (मोदी परिवार) हुआ है। मृतकों में प्रह्लाद (70), मुन्नी(70), राजेन्द्र मोदी(65), सुमित्रा(60), पंकज(36), शीतल(35), वर्षा(35), रजनी(32), अभीषेक(31), हामे(7), प्रियांश(4), ऋषभ(4),इडडु(4), आरुषि(3), अनुयान(3), ईराज(2) एवं प्रथम(1.5) शामिल है।
हैदराबाद हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीए मोदी ने कहा कि हैदराबाद, तेलंगाना में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपये जाएंगे दिए.