Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेवर्चस्व की लड़ाई समाज को तोड़ती हैः राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश

वर्चस्व की लड़ाई समाज को तोड़ती हैः राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश

 

वर्चस्व की लड़ाई समाज को तोड़ती हैः राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश

बैंगलोर देसपेट 9 मई 2025

संघ को मजबूत करना, उसके विकास उत्थान हेतु सर्वस्व समर्पित करना तीर्थंकरों की भक्ति पूजा से अनंत गुना बढ़कर है उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने संघ स्थापना दिवस पर संबोधित करते कहा कि तीर्थंकर भी संघ को सर्वोपरि मानकर नमन करते हैं।

उन्होंने कहा कि नेतृत्व जितना जुझारू, निष्पक्ष और निस्वार्थ होगा उतना ही भविष्य उज्जवल होगा। नेतृत्व की भूख वर्चस्व की लड़ाई करने वाले संघ को खोखला कर रहे हैं वह संघ के सबसे बड़े कट्टर शत्रु है।

उन्होंने कहा कि जिन पवित्र भावनाओं से तीर्थंकरो ने संघ का निर्माण किया वापस धरती पर आकर  बिखरे  हुए  को देखकर शायद सदमे से दम तोड़ देंगे।

राष्ट्र संत ने दुख के साथ कहा कि कट्टरपंथी ताकते उपासना पद्धति, क्रिया कांड के नाम पर महावीर के टुकड़े-टुकड़े करने पर तुले हुए हैं वह कपूत है।

जैन संत ने कहा कि जिसका एकता में विश्वास नहीं अहिंसा उसके पास नहीं। एकता की नींव पर ही अहिंसा की मंजिल खड़ी की जा सकती है कलयुग में संगठन से बड़ा और कोई धर्म नहीं हो सकता।

अंत में कहा की अहिंसा, नशा मुक्ति ,संस्कृति, संत और तीर्थ की रक्षा के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाते हुए महावीर की सभी परंपराएं अपनी मान्यता से ऊपर उठकर एक साथ इंकलाब करेंगे, तभी महावीर के सच्चे अनुयाई कहलाने  के अधिकारी  बनेंगे सफलता उनके चरण छूयेगी। सभी शासन की सच्ची प्रभावन होगी। 10मई को राष्ट्रसंत कमल मुनि जी, तपस्वी घनश्याम मुनि जी, सेवाभावी कौशल मुनि जी, युवा मनीषी सक्षम मुनि जी, महावीर तपोवन बाबूलाल की रांका के वहां पर पधारने की संभावना है।

बेंगलुरु संकेत प्रमुख बाबूलाल जी रंक, कपिल कालिया, मनोहर दलाल, राजेश भटैवरा दौंड बालापुर जैन श्रावक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैसी मल लुंकड़, रमेश जी कबाड़, नेमीचंद जी मुथा, केवल चंद जी कांकरिया संघ एकता का शंखनाद किया। रविवार 11 में प्रातः 9:00 बजे को दौंड बालापुर में प्रवचन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments