आज मिलेगा लोगों को सवालों का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। पाकिस्तान के साथ युद्ध या संघर्ष शुरू होने और उसके बाद संघर्ष विराम यानि सात मई को आपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद आज 12 मई के बीच लगभग छह दिन से मोदी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोले हैं। वह सिर्फ सेनाध्यक्षों,सीडीएस, एनएसए,रक्षा मंत्री आदि के साथ बैठक करते हुए ही न्यूज चैनलों पर दिखे। उम्मीद है आज मोदी जब देश को संबोधित करेंगे तो इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
■तीन दिन बाद ही सीज फायर से भारत ने क्या हासिल किया?
■संघर्ष विराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों की?
■क्या सरकार की उस लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है जो खुद मोदी ने तय किया थी कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के साथ ही इसके आकाओं को भी सबक सिखाएंगे?
■यह की पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है इसे भारत में फिर शामिल किया जाएगा?
■यह की कश्मीर पर अमेरिकी मध्यस्थता को लेकर सरकार का रुख क्या है, क्योंकि अभी तक इस संबंध में सरकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है?
■यह की क्यों भारत ने बढ़त लेकर भी आतंकीस्तान को बरबाद करने का अवसर गंवा दिया। जैसा कि पूर्व सैन्य अधिकारी भी कह रहे हैं कि ऐसा अवसर दोबारा नहीं मिलेगा?
■क्या सीजफायर के लिए पाकिस्तान से कोई लिखित समझौता हुआ ?।
■क्या पाकिस्तान भविष्य में भारत में आतंक नहीं फैलाएगा?
लोगों के मन में सवाल बहुत सारे हैं। लेकिन जवाब सिर्फ मोदी के पास है। आज रात पता लगेगा,किस-किस का जवाब मिलता हैं।
– साभार
ओम माथुर की कलम से