Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeवतन के रखवालेपाकिस्तानी हमले में झुंझुनू का एयरफोर्स जवान शहीद

पाकिस्तानी हमले में झुंझुनू का एयरफोर्स जवान शहीद

पाकिस्तानी हमले में झुंझुनू का एयरफोर्स जवान शहीद

झुंझुनू,10 मई। राजस्थान में झुंझुनू के एयरफोर्स के जवान पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के रहने वाले थे। परिवार के अनुसार वे 14 साल से एयरफोर्स की मेडिकल विंग में थे। जवान के शहादत की जानकारी उनकी मां और पत्नी को अब तक नहीं दी गई। पार्थिव देह को गांव कब लाया जाएगा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जवान सुरेंद्र कुमार करीब एक महीने पहले ही छुट्टियों के बद वापस उधमपुर लौटे थे।

जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने बताया कि सुरेंद्र कुमार 39 विंग उधमपुर में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे। उनके शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से उनके जीजा जयप्रकाश को फोन पर दी गई थी। जवान के चाचा सुभाष मोगा ने बताया कि सुरेंद्र मिलनसार और देशभक्त था। वह युवाओं को फौज की तैयारी भी टिप्स देता था। सुरेन्द्र कुमार 15 अप्रैल को ही अपने परिवार को साथ लेकर ड्यूटी पर वापस गए थे। गांव में उन्होंने नया मकान बनवाया था, जिसका गृह प्रवेश हाल ही में हुआ था। वे 15 अप्रैल को ही पत्नी व बच्चों के साथ वापस ड्यूटी पर लौट थे। शहीद सुरेन्द्र सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।

सुरेन्द्र कुमार अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए। उनका परिवार उनके साथ ही रहता था। उनका एक बेटा 5 साल का और बेटी 8 साल की है। उनके पिता शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे उनका निधन हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments