Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेदेश सेवा के चलते घर नहीं लौटा राजस्थान का जवान, पीछे से...

देश सेवा के चलते घर नहीं लौटा राजस्थान का जवान, पीछे से पिता की टूट गई सांसें, सैनिक नहीं दे सका कंधा

श्रीनगर में तैनात राजाराम ने विडिओ काॅल पर किये अंतिम दर्शन

देश सेवा के चलते घर नहीं लौटा राजस्थान का जवान, पीछे से पिता की टूट गई सांसें, सैनिक नहीं दे सका कंधा

जयपुर।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देशभर से कई भावुक कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक मार्मिक कहानी जयपुर जिले की चाकसू विधानसभा के कादेड़ा ग्राम पंचायत के बंधा की ढाणी से आई है, जहां श्रीनगर में SSB में तैनात जवान राजाराम धनकड़ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।

 

बीते गुरुवार को राजाराम के पिता कालूराम धनकड़ का निधन हो गया। उनके अचानक चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन इस दुखद घड़ी में राजाराम युद्ध जैसे हालात के चलते छुट्टी नहीं ले सके और अपने पिता की अंतिम विदाई में नहीं पहुंच पाए।

चाकसू विधायक रामवातार बैरवा ने बताया कि राजाराम वर्तमान में सेना में तैनात हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद संवेदनशील हैं और इस कारण उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी। राजाराम ने फोन पर अपने परिजनों से बात कर पीड़ा तो साझा की, लेकिन देश सेवा की भावना ने उन्हें अपने कर्तव्य से पीछे हटने नहीं दिया।

बताया जा रहा है कि कालूराम धनकड़ के निधन से उनकी पत्नी और परिवार गहरे सदमे में हैं। मां की आंखों में आंसू और दिल में बेटे पर गर्व-दोनों साथ दिखाई दिए। राजाराम की अनुपस्थिति में गांववासियों ने पूरे सम्मान के साथ कालूराम का अंतिम संस्कार किया। ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी और राजाराम के समर्पण को नमन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments