राष्ट्र की एकता और अखंडता को खंडित करने की साजिश है पुलवामा की घटना : राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश
होसपेट विजय श्री रिसोर्ट 23 अप्रैल 2025
जम्मू कश्मीर पुलवामा में जिस प्रकार मानवता पर कलंक दरिंदे आतंकवादियों ने निर्दोष को मौत के घाट उतार कर कत्लेआम किया उसकी कठोरता शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने कहा कि यह पुलवामा पर हमला नहीं परंतु देश की एक सौ चालीस करोड़ जनता पर हमला है, यह देश की एकता और अखंडता को खंडित करने की साजिश, षड्यंत्र है।
उन्होंने कहा कि हत्यारे औरआतंकवादियों की कोई जाति और धर्म नहीं होता, मौत के सौदागर मानवता पर कलंक है ऐसा करने वाले अपने आराध्य का कत्ल कर रहे हैं।
मुनि कमलेश ने कहा कि इस कायरना हमले में जितने भी लोग मारे गए उनकी आत्मा को सांत्वना देने के लिए एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी मिलकर प्रार्थना करें।
राष्ट्र संत ने कहा कि इस दर्दनाक घटना से जनता ही नहीं, संतों का भी खून खौल उठा है। अक्षम् अपराध है पड़ोसी देश हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले अपनी हरकतों से बाज आए नहीं तो विश्व के नक्शे में ढूंढने से भी तुम्हारा पता नहीं चलेगा। खतरनाक परिणाम भोगने को तैयार रहे।
जैन संत ने बताया कि आतंकवाद की घटनाओं में पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री की लड़की को बचाने की बजाय उस समय आतंकवादी रिहा ना करते, कंधार हवाई अपहरण करने पर सरकार आतंकवादियों की रिहाई न करती तो आज उनके हौसले बुलंद नहीं होते।
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली 18 राज्यों के हजारों कार्यकर्ताओं में केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि आतंकवाद की लड़ाई में सैनिक, पत्रकार सामान्य जनता शहीद होती है सबका खून समान होता है सभी को शहीद का दर्जा देना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में शांत क्रांति संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान राजकुमार की भूरट की अध्यक्षता में जीतो लेडी गिविंग उपाध्यक्ष मधुरा भूरट, विजय श्री मोटर्स डायरेक्टर डीआर हर्षित भूरट, मैनेजिंग डायरेक्टर राजू भूरट ,विजय श्री ग्रुप एंड कंपनी मिस्टर निखिल भूरट रोटरी, क्लब पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण जी फाइनेंस हेड सांगप्पा होसपेट मीडिया न्यूज़ फर्स्ट चैनल लोक आडवाणी सहित सभी धार्मिक सामाजिक राजनीतिक सैकड़ो जनता ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।