आत्मा की अनंत शक्ति से साक्षात्कार करवाते हैं सद्गुरु : राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश
(कोटुर जैन मंदिर 25 अप्रैल 2025)
सद्गुरु के सहयोग के बिना आत्मा की अनंत शक्ति का साक्षात्कार तीन काल में भी संभव नहीं है उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने संबोधित करते कहा कि संत के एक पल का सानिध्य तीन लोग की संपत्ति के दान से बढ़कर होता है।
उन्होंने कहा कि अधूरा डॉक्टर मिले तो शरीर का ही नुकसान है और अपरिपक्व गुरु मिले तो आत्मा और शरीर दोनों का जन्म जन्मांतर में नुकसान है।
राष्ट्र संत ने बताया कि हम मटकी भी बजा कर लेते हैं फिर जीवन निर्माण के लिए सद्गुरु का चयन भी बहुत सोच समझकर करना चाहिए।
जैन संत ने कहा की अलगाव की विचारधारा वाले साधक अथवा संत क्यों ना हो वह अलकायदा और तालिबान से कम नहीं है कितनी कठोर साधना करले जहर का काम करेगी।
महासती जी ने ज्वलन समस्याओं के ऊपर मुनि कमलेश से मार्गदर्शन प्राप्त किया। जैन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए इसका मार्ग बताया। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पारनाश्री वर्धमान सस्थानकवासी जैन श्रावक संघ चित्रदुर्गा के तत्वाधान में होंगे। राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश के एकासना वर्षितप के 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं पारना में भी अन्न एक टाइम ही लेते हैं और सेवाभावी कौशल मुनि जी के पांचवा वर्ष एकासना एकांतर चालू है सक्षम मुनि जी ने इस वर्ष उपवास का वर्षितप प्रारंभ किया है।