Thursday, May 22, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेबदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल दया का निशुल्क मेगा...

बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल दया का निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित 

बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल दया का निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल दया का निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

 

हैदराबाद, बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल द्वारा यापराल स्थित जिला परिषद हाई स्कूल के सहयोग से 143वाँ निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर यपराल महाँकाली मंदिर के पास स्थित जेडपी हाई स्कूल में आयोजित किया गया। आज यहाँ दल के अजीत गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिविर में एलसीएस साधुराम नेत्र अस्पताल, दोमलगुड़ा द्वारा नेत्रों की जाँच कर 109 लोगों को चश्मों का वितरण एवं 12 लोगों के लिए मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था की गई।

ऑप्टोमेट्रिस्ट पी. विजयश्री, लक्ष्मण, भरत, राहुल, शिविर संयोजक यादगिरी, भास्कर और सलमान ने सहयोग प्रदान किया। किम्स सनशाइन हॉस्पिटल, बेगमपेट द्वारा जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजी, हड्डी रोग, ईसीजी, 2डी ईको, बीएमडी, रक्तचाप जाँच, आरबीएस की सेवा दी गयी, जिसमें सामान्य चिकित्सा की सेवा डॉ. गायत्री, कार्डियों की सेवा डॉ. शर्ली ने दी।

स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों व स्वयंसेवकों का सहयोग

इसी तरह नर्सिंग स्टाफ सुजा, जॉर्डन, निरोशा, 2डी ईको तकनीशियन गौतम, बीएमडी तकनीशियन मोहन सहित उदय कुमार, रेनबो अस्पताल के डॉ. फहद (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. भव्या (पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी), मार्केटिंग मैनेजर इरफान सिद्दीकी, भवन बाबू, लोकन्या और बसंती, नरसिंग राव, मोहित, जयन्त ने सहयोग प्रदान किया। डॉ. अखिल्स क्लीनिक के डॉ. अखिल सुगंधी (रुमेटोलॉजी), डॉ. मीनल खिरैया सुगंधी (एमबीबीएस डिप्लोमा मधुमेह), एसएनआर डेंटल डॉ. निखिल ने सेवा दी। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने 1 रोगी को सेवा प्रदान की। शिविर का 283 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।

शिविर संयोजक एवं अग्रवाल सेवा दल के प्रदीप अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, अग्रवाल सेवा दल के अजीत गुप्ता, विनय सी. अग्रवाल, कैलाश केड़िया, निखिल राणासरिया, अतिथि मंडल शिक्षा अधिकारी टी. मुरली कृष्ण मूर्ति, स्थानीय भागीदार, जिला परिषद हाई स्कूल के दास. मनोहर, अध्यापक डॉ. राजीव सिंह, वेंकटेश, वेंकटेश, चंद्रशेखर, रवींद्र रेड्डी, शोभा रानी, भवानी, रेवती, नंदिनी, चंदना, संजना, संतोष, राघवेंद्र, वैष्णवी, सुरेखा, धनलक्ष्मी, शिव कुमार, चिन्मयी, कृष्णा, साई, स्वयंसेवक निर्मला केड़िया, समाजसेवी गोपाल सिंह, शंकर लाल यादव, घनश्याम यादव, पित्ती इंजीनियरिंग के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments