
जयपुर, 13 अप्रैल। परशुराम जयंती के पावन अवसर पर 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा का प्रथम निमंत्रण आज प्रथम पूज्य श्री मोती डूंगरी गणेश जी को समर्पित किया गया। इस शुभ अवसर पर श्री कैलाश महंत जी के पावन सान्निध्य में विप्र फाउंडेशन ज़ोन-वन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन-अर्चन कर भगवान गणेश जी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
समारोह के दौरान शोभायात्रा के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिसमें विप्र समाज की गौरवशाली परंपराओं, एकता और संगठनशक्ति की झलक देखने को मिली। गणेश जी को आमंत्रण देकर कार्य का शुभारंभ करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए विप्र समाज ने अपनी श्रद्धा और आयोजन की गंभीरता का परिचय दिया।
यह शोभायात्रा परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज की संस्कृति, एकता और संगठन का भव्य प्रतीक होगी, जिसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं।