Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराज्यों सेहैदराबाद जीतो की शासन संध्या 2.0 का आयोजित 

हैदराबाद जीतो की शासन संध्या 2.0 का आयोजित 

हैदराबाद जीतो की शासन संध्या 2.0 का आयोजित 

हैदराबाद।

हैदराबाद, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में एल.बी. स्टेडियम में जीतो लेडीज़, जीतो यूथ, जीतो हैदराबाद द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में शासन संध्या 2.0 का आयोजन किया गया। आरएसजे लाइव जैन म्यूजिक कंसर्ट में विश्व प्रसिद्ध भजन गायक ऋषभ एवं संभव जैन के अलावा विनीत गेमावत ने मधुर वाणी में हजारों की संख्या में उपस्थित जैन बंधुओं को भजन की प्रस्तुति से निहाल कर दिया।

लोगों ने उत्साह के साथ न केवल कार्यक्रम का आनंद लिया, बल्कि नाचते हुए गायकों का अभिवादन कर उत्साह को और अधिक बढ़ाया। ऋषभ एवं संभव जैन ने जैन बंधुओं का अभिवादन करते हुए महामंत्र नवकार से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने नवकार महामंत्र के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर भगवान महावीर के जन्म से लेकर संयम जीवन तक के भावों को भजनों के माध्यम से प्रस्तुत का सभी के दिलों में खास जगह बनाई।

 

कार्यक्रम में युवाओं में काफी उत्साह रहा। उन्होंने हाथ उठाकर अभिवादन कर कार्यक्रम को भक्तिमय बनाया। इससे पूर्व कार्यक्रम का माहौल बनाने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक विनीत गेमावत ने नवकार मंत्र के बाद भगवान महावीर के जीवन काल से जुड़े गीतों को हिन्दी, मारवाड़ी एवं हैदराबादी स्टाइल में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विनोद आचार्य ने नवकार महामंत्र की महिमा बताई। उन्होंने शायरी के माध्यम से सभी का अभिवादन किया।

 

हैदराबाद चैप्टर के चेयरमैन रोहित कोठारी ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जीतो हैदराबाद के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जब जीतो हैदराबाद का अपना कार्यालय बशीरबाग स्थित पैगाह प्लाजा में उद्घाटित किया गया। इसके अलावा जीतो हैदराबाद का दूसरा सपना हॉस्टल का था, जिसके लिए गच्ची बावली में 50 बेड वाला हॉस्टल, जिसमें 2 व 3 लोगों के शेयर करने की सुविधा होगी, आकर्षक रूप सुविधा के साथ उपलब्ध है। यह बाहर से आने वाले विद्यार्थी, वर्किंग प्रोफेशनल के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं।

 

 

 

जीतो कनेक्ट और नवकार जाप के भव्य आयोजन की तैयारी

रोहित कोठारी ने कहा कि हैदराबाद जीतो को 18 साल के बाद जीतो कनेक्ट आयोजित करने का अवसर मिला है, जिसमें देश-विदेश से करीब 20,000 लोगों के आने की संभावना को देखते हुए गच्ची बाउली के अतराफ स्थित प्रमुख होटल में बुकिंग करवा ली गई है। यह आयोजन आगामी 3 से 5 अत्तूबर तक हाईटेक्स में आयोजित किया जाएगा, जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

रोहित कोठारी ने कहा कि जीतो अपेक्स द्वारा विश्व भर में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार, 9 अप्रैल को विश्व स्तर पर आगामी नवकार महामंत्र का जाप एक साथ विश्व शांति के लिए किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 7.02 बजे से आरंभ होकर 9.36 तक चलेगा। सभी इससे जुड़ें और विश्व शांति में सहयोगी बनें। हैदराबाद में इसके लिए प्रमुख रूप से पाँच केन्द्र सिकंदराबाद इम्पीरियल गार्डन्स, काचीगुड़ा स्थानक, फीलखाना महावीर भवन, आगापुरा दिगंबर जैन मंदिर और हाईटेक सिटी स्थित अर्पणा लक्जर पार्क कोंडापुर में व्यवस्था की गई है। सभी इसमें समय पर भाग लेकर भक्ति के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने में सहयोग प्रदान करें।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रायोजकों, सहयोगी, जीतो अपेक्स, जीतो हैदराबाद, महिला विंग, यूथ विंग सहित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री जैन सेवा संघ द्वारा आगामी 10 अप्रैल को नुमाइश मैदान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव भव्यता से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री हीर सूरीश्वर जैन बैंड ने अनोखी प्रस्तुति दी।

 

विशिष्ट अतिथियों और प्रायोजकों का सम्मान समारोह

मुख्य सचिव ललित चोपड़ा ने कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों जैन कंस्ट्रक्शन, शिवराज लक्ष्मीचंद जैन ज्वेलर्स, कोठारी ग्रुप, नॉर्थ स्टार, स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी भंडारी ग्लास कंपनी, स्थल प्रायोजक स्वास्तिक ईवेंट्स, एसएम रोटोफ्लेक्स, गौरव, रिद्धि, हॉलिडे बाजार, एनएसआर, गोकुल, पीसीएस, एसपीएम केबल्स, आमंत्रण, अमृत चिट फंड्स, तातेड फाइनेंस कॉर्पोरेशन, पी.जे. ज्वेलर्स का आभार प्रकट किया।

 

कार्यक्रम से पूर्व दीप प्रज्ज्वलन जीतो हैदराबाद के चेयरमैन रोहित कोठारी, मुख्य सचिव ललित चोपड़ा, कोषाध्यक्ष विशाल आंचलिया, संयोजक सुशील संचेती, जीतो अपेक्स निदेशक डी.के.जैन व गौतम सेहलोत, जीतो जोन चेयरमैन जितेन्द्र भंडारी, नवीन सेठिया, गौतम पोकरणा, महिला विंग की चेयरपर्सन सुधा कीमती, मुख्य सचिव टीना शाह, कोषाध्यक्ष अनीता रांका, यूथ विंग चेयरपर्सन अक्षय जैन, मुख्य सचिव सक्षम साभद्रा, कोषाध्यक्ष अरविन्द निलेश नाहर, परेश शाह, सुनील पहाड़े, जयंत जैन।

 

महेश गोलेच्छा, अनिल ओसवाल, जोन वाइस चेयरमैन बी.एल. भंडारी, अनिल बोहरा, मनोज तातेड़, प्रवीण लोढ़ा, रोहित जैन, संदीप भोजानी, अनिल बंबोली, निखिल शाह, प्रीतम जैन, जयेश कटारिया, राहुल शाह, कार्तिक सेठिया, विशाल बोहरा, सुरेश जैन, सुरेश गांधी, सरला भूतोड़िया, कुशल कांकरिया, सपना कोठारी, नरेंद्र सुराणा, मनोज दुग्गड़, गौतम मुणोत, सुशील संयोजित प्रायोजक सुरेश जैन सहित अन्यों ने किया। अवसर पर एसीपी संजय का सम्मान जीतो हैदराबाद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

 

अवसर पर श्री जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश सिंघी, विनोद कीमती, वीणा जैन, पी.सी. पारेख, अंकित भूतोड़िया, पवन पांड्या, स्वरूपचंद कोठारी, सपना कोठारी, चंद्रकला कोठारी, विनोद संचेती, विजय सुराणा, रोमिल गोलेच्छा, राजेश गुगलिया, प्रदीप सुराणा, माणकचंद पोकरणा, धर्मेन्द्र नाहर, अंकित भूताड़िया, जीतो के पदाधिकारी एवं सदस्य, नगरत्रय के विभिन्न जैन मंडल, संस्था, संघ के पदाधिकारी, सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।

-साभार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments