जीतो हैदराबाद का कार्यालय उद्घाटित
हैदराबाद, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) हैदराबाद के कार्यालय का उद्घाटन बशीरबाग पैगाह प्लाजा के प्रथम तल पर भव्यता से किया गया। आज यहाँ पर जीतो हैदराबाद कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व 5 नवकार मंत्र का जाप किया गया।
अवसर पर जीतो हैदराबाद महिला विंग, यूथ विंग के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि जीतो जोन चेयरमैन जितेन्द्र भंडारी, डी.के. जैन, गौतम पोकरणा, पी.सी. पारेख, गौतम चोरड़िया, स्वरूपचंद कोठारी, कुशल कांकरिया, महेश गोलेच्छा, गौतम मुणोत, गौतम सेहलोत, रोहित कोठारी सहित अन्यों ने किया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात जीतो जोन चेयरमैन जितेन्द्र भंडारी ने कहा कि जीतो कनेक्ट से पहले टीम बनी और उसका प्रचार चालू हो गया। अपेक्स की क्षमता को देखते हुए सपना पूर्ण हुआ और हैदराबाद को जीतो कनेक्ट मिला। यह देश का सबसे श्रेष्ठ चैप्टर है, जिसने उम्मीद से दुगना नहीं, बल्कि तिगुना करके दिखाया है। ब्राइडल स्टोरी, जेबीएन का महाकुंभ हुआ था, उससे बड़ा कार्य किया।
हैदराबाद चैप्टर बना देश के लिए प्रेरणास्त्रोत
इतने बड़े स्तर पर हैदराबाद चैप्टर ने कार्य किया। वर्तमान में जिस तरह कार्यालय का निर्माण किया गया, उसे देश के अन्य जीतो चैप्टर को भी अपनाना चाहिए। अब हैदराबाद चैप्टर उम्मीद से चौगुना करके दिखाएगा और बेस्ट चैप्टर का अवॉर्ड प्राप्त करेगा। जीतो एपेक्स निदेशक डी.के. जैन ने कहा कि बहुत ही अच्छा कार्यालय है। हॉस्टल को नया बनने में समय है, तो अस्थाई हॉस्टल को शुरू किया गया।
इससे जैन समाज की नगर बाहर से आने वाली लड़कियों को सहायता मिलेगी। जीतो कनेक्ट के लिए देश में कई जीतो चैप्टर इंतजार करते हैं। हैदराबाद चैप्टर अच्छा कर रहा है, इसलिए इस वर्ष का जीतो कनेक्ट मिला है। हैदराबाद चैप्टर देश में बहुत ही डायनेमिक चैप्टर है। कनेक्ट के बाद हैदराबाद चैप्टर का बहुत कुछ बदल जाएगा। लोग आयेंगे संपर्क बढेगा जीतो हैदराबाद को अलग नजरिये से देखा जाएगा। खुद के पैसे से बनाये गये कार्यालय देश के लिए मॉडल हैं।
जीतों के अन्य 79 चैप्टर्स को भी एसेट बनाने के लिए 75 लाख रुपये का लोन देते हैं, लेकिन हैदराबाद चैप्टर ने इसे मना कर दिया और खुद ही कार्यालय बनाया। अपने सोर्स से कार्य करना बड़ी बात है। इस बात को देश भर में फैलायेंगे और अपने पैसे से बनाने की प्रेरणा देंगे। अतिथि गौतम पोकरणा ने कहा कि जीतो परिवार से जुड़ने से जैन समुदाय को विश्व स्तर पर जाना जाएगा।
हैदराबाद कार्यालय और हॉस्टल का सपना साकार हुआ
जीतो हैदराबाद के कार्यालय का सपना पूरा हुआ है। हमारा चैप्टर पुराना है। टीम जो चयनित की जाती है। हर टीम पिछले से बेहतर कार्य करती है, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है सभी चयनित टीमें अपने स्तर पर अच्छा कार्य करती हैं। महिला विंग और यूथ टीम काफी सक्रिय है। जो कार्य होगा, वह देश को प्रभावित करेंगे। हर टीम बड़ा सोच कर कार्य कर रही है। जीवन में बड़ा कार्य करें।बहुत अच्छा कार्यालय बनाने के लिए टीम का आभार। सदस्यों की कटिबद्धता एवं लीडरशिप ने बदलाव किया। जीतो हैदराबाद चेयरमैन रोहित कोठारी ने कहा कि पाँच साल पहले सपना देखा था कि जीतो हैदराबाद का अपना कार्यालय हो, जो अब साकार हुआ। इसके लिए गौतम पोकरणा ने सपना देखा, बीज कुशाल कांकरिया ने बोया, सुशील संचेती ने पेड़ उगा और अब वर्तमान टीम को फल मिला। इसके लिए सभी का आभार। जो सोचा उससे कई गुणा ज्यादा किया।
एक और सपना था कि कार्यालय के साथ जीतो हॉस्टल बने, लेकिन पाँच साल में बहुत बार हॉस्टल की जरूरत है या नहीं, इस शंका को दूर करने के लिए जीतो हैदराबाद ने 50 बेड वाला पूर्ण एसी व सुविधा से लेस हॉस्टल गच्ची बाउली में लीज पर एक साल के लिए लिया है। इसको चला कर देखें, सफल हुए तो खुद का बनायेंगे। इसमें तीन शेरिंग है। कुल पाँच फ्लोर हैं। लोगों के हिसाब से डिवाइड करेंगे।
इसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग ब्लॉक होगा। यहाँ नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि में जैन फूड की सुविधा होगी। वर्तमान में उद्घाटित जीतो हैदराबाद कार्यालय पदाधिकारियों के सहयोग से सेल्फ सस्टेनेबल है। कोशिश है कि जीतो का हॉस्टल भी सेल्फ से बनाये, नहीं तो टीम से चार नाम में डिफिसिट रकम को पूर्ण करेंगे।
हैदराबाद में जीतो कनेक्ट का भव्य आयोजन प्रस्तावित
उन्होंने कहा कि जीतो का दो साल में सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है, वह 18 साल में पहली बार हैदराबाद में जीतो कनेक्ट का आयोजन हाईटेक्स में आगामी 3 से 5 अत्तूबर तक किया जा रहा है। इसमें 10 से 15 हजार चैप्टर अपनी ओर से प्रयास करते हैं, लेकिन इस बार हैदराबाद को अवसर मिला है। लगभग वहाँ की जितनी होटल हैं, उन्हें ब्लॉक कर दिया।
करीब 10-12 होटल ब्लॉक की, तो कल्पना कीजिए कार्यक्रम कितना बड़ा होगा। कोशिश है कि जीतो अपेक्स से मिलकर इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करवाएँ। सभी से आग्रह है कनेक्ट में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। रोहित कोठारी ने कहा कि आगामी 9 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर जीतो अपेक्स के विश्व में सारे चैप्टर एक साथ एक ही दिन नवकार महामंत्र जाप कर रहे हैं।
दिल्ली चैप्टर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे। हैदराबाद में पाँच सेंटरों से यह कार्यक्रम होगा। जो भी नजदीक सेंटर है, वहाँ 9 अप्रैल को अवश्य भाग लें। उन्होंने कार्य को पूरा करवाने में सहयोग करने वाले मुख्य सचिव ललित चोपड़ा का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यालय के लिए महिला विंग और यूथ विंग ने बड़ा अर्थ सहयोग प्रदान किया।
जीतो कनेक्ट के पोस्टर का विमोचन डी.के. जैन, जितेन्द्र भंडारी, गौतम पोकरणा, नवीन सेठिया, जीनू लोढ़ा, गौतम सेहलोत, बी.एल. भंडारी, सरला भूतोड़िया, सुधा कीमती, अक्षय भूतोड़िया, सक्षम साभद्रा, विशाल आंचलिया, विनोद कीमती ने किया। जीतो हैदराबाद मुख्य सचिव ललित चोपड़ा ने कहा कि आज जीतो हैदराबाद का नवीनतम कार्यालय एवं ट्रायल के आधार पर हॉस्टल का उद्घाटन किया गया। आगे और बड़ा लक्ष्य लेकर कार्य करना है। जीतो आवास योजना को शुरू करेंगे।
महिला विंग को मिला बड़ा मंच, कार्यालय उद्घाटन
कार्यालय में कौशल विकास कार्यशाला, पूर्व की टीम सुशील संचेती, परेश शाह ने इस स्थान पर कार्यालय बनाने की शुरुआत की। सभी सदस्यों के साथ आर्किटेक्ट राहुल जैन, वरुण मेहता का आभार व्यक्त करते हैं। सभी प्लैटिनम एवं गोल्ड स्पोंसर का भी आभार। जीतो महिला प्रकोष्ठ अपेक्स की राष्ट्रीय सचिव सरला भूतोड़िया ने कहा कि जीतो हैदराबाद ने जीतो कनेक्ट में महिला विंग को बहुत ही अच्छा अवसर दिया। इसमें पाँच कार्यक्रम महिला विंग द्वारा किये जाएँगे, जिनमें ब्राइडल स्टोरी, ऑल इंडिया आर्ट एवं पेंटिंग प्रदर्शनी (जहाँ अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भी भाग लेंगे), स्वयं 360 डिग्री और महिला उद्यमी का बड़ा सम्मेलन हैदराबाद में होगा।
इसमें श्रेष्ठ महिला उद्यमी भाग लेंगी। इसी प्रकार जायका राष्ट्रीय फूड फेस्टिवल फूड स्टोरी के साथ होगा। इस प्रकार हैदराबाद जीतो महिला विंग पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने जा रही है। इसी प्रकार महिला विंग की ओर से कॉन्क्लेव के लिए प्रस्ताव हैदराबाद चैप्टर से राष्ट्रीय स्तर तक जाए। महिला विंग इसे आगे लेकर जाए। अशोक बजावत ने कहा कि अमीरपेट मंडल में प्राचीन मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 19 अप्रैल को वरघोड़ा का आयोजन होगा।
जीतो हैदराबाद के पूर्व चेयरमैन सुशील संचेती ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोई भी कार्य टीम के साथ किया जाता है, तो वह साकार होता है। हैदराबाद का कार्यालय इसका अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कार्यालय 3500 एसएफटी में बनाया गया है, जिसमें महिला विंग, यूथ विंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, मुख्य केबिन, सभागार (इसमें छोटे ईवेंट किये जा सकते हैं) शामिल हैं। महिला विंग अपने कार्यक्रम इसमें कर सकती है। यह महिला एवं यूथ विंग के सहयोग से बना है।
इसे स्वयं ही पूर्ण किया गया, कोई प्रायोजक नहीं लिया, किसी से दान नहीं लिया। सभी टीम के रूप में कार्य करें, चाहे पद पर कोई भी हो। यह जीतो का बेस्ट ईवेंट है, जिसे पूर्ण किया गया। जीतो कनेक्ट के लिए 10-12 होटल बुक किए गए हैं, जो जो बहुत ही ज्यादा सफल होगा। इस दौरान हाईटेक्स में आगामी 3 से 5 अत्तूबर को होने वाले जीतो कनेक्ट का पोस्टर लांच किया गया।
अवसर पर जीतो हैदराबाद के चेयरमैन रोहित कोठारी, मुख्य सचिव ललित चोपड़ा, कोषाध्यक्ष विशाल आंचलिया, संयोजक सुशील संचेती, जीतो अपेक्स निदेशक डी.के. जैन, गौतम सेहलोत, जीतो जोन चेयरमैन जितेन्द्र भंडारी, नवीन सेठिया, गौतम पोकरणा, महिला विंग की चेयरपर्सन सुधा कीमती, मुख्य सचिव टीना शाह, कोषाध्यक्ष अनीता रांका, यूथ विंग के चेयरमैन अक्षय जैन, मुख्य सचिव सक्षम साभद्रा, कोषाध्यक्ष ए.आर. निलेश नाहर, बी.एल. भंडारी, परेश शाह, गौतम चोरड़िया।
पी.सी. पारख, गौतम मुणोत, विनोद कीमती, इन्द्रचंद जैन, अनिल ओसवाल, महेश गोलेच्छा, जयंत जैन, अक्षय कोठारी, प्रवीण लोढ़ा, महिला विंग चेयरपर्सन सुधा कीमती, मुख्य सचिव टीना शाह, अक्षय मुणोत, कुशाल कांकरिया, मनोज दुग्गड़, शैला जैन, वीणा जैन, पी.सी. पारेख, अंकित भूतोड़िया, विनोद कीमती, प्रदीप सुराणा, पवन पांड्या, सुनील पहाड़े, शील कुमार जैन, रिखबचंद पारख, गौतमचन्द गुगलिया, स्वरूपचंद कोठारी, विनोद संचेती, विजय सुराणा, प्रशांत कोचेटा, रोमिल गोलेच्छा, राजेश गुगलिया, प्रदीप सुराणा, कुशल कांकरिया, शांतिलाल मामनिया, माणकचंद पोकरणा, मनोज तातेड़, धर्मेन्द्र नाहर, अंकित भूतोड़िया व जीतो के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
-साभार