
अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर राधे राधे ग्रूप ने आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर
हैदराबाद। राधे राधे ग्रूप, हैदराबाद एवं आरजे इंसप्यारेशंन हैंदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को नामपल्ली स्थित पोट्टी श्रीरामलू तेलुगू विश्वविद्यलाय के पीएसटीयू मुख्य सभागार में मेगा निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित किया गया।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें करीब 200 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी गई। उसके पश्चात आरजे इंस्पायर हैदराबाद की और से जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रोहत्सान राशि के चैक वितरित किये । कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना के आयकर आयुक्त जीवनलाल लावडिया, पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एस.वेणुगोपालचारी, फिल्म अभिनेत्री सुमन तलवार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में डा सुचित्रा रेड्डी ( पेद्दी राकेश रेड्डी फाउंडेशन) ,श्रीमति वनश्री गोयंका, सतीश कुमार गुप्ता, जगतनारायण अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, उमा कार्तिक एवं महेश अग्रवाल सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में नगरद्वय के प्रसिद्ध डॉक्टर श्याम कुमार जायसवाल, डॉक्टर कृष्णा विजय कुमार पाटिल, डॉक्टर कृष्णा मूर्ति ,डॉ. आज़म खान,डॉ. बी. माधुरी,डॉ. कव्या पटेल,डॉ. सुनील कुमार कोत्तुरी एवं उनकी टीम ने सेवाएं दी।

कार्यक्रम में राधे राधे ग्रूप हैदराबाद की और से सम्मानीय अतिथियों एवं मेडिकल टीम का स्वागत सम्मान किया।