राजेंद्रनगर मीडियामित्र की क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
हैदराबाद (पवन भारती)। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता बलिरेड्डी पृथ्वीराज ,वरिष्ठ पत्रकार एम. मधुसूदन और मुरलीधर ने कृषि महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित राजेंद्र नगर मीडिया मित्र क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच की टॉउस उछाल कर शुरुआत की।
क्रिकेट मैचों के लिए सभोदयम सुब्बाराव (राजशेखर )और राजेंद्रनगर इंस्पेक्टर कास्त्रो, अट्टापुर इंस्पेक्टर नागेश्वर राव , राजेंद्रनगर एसीपी तुला श्रीनिवास ने क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा की पत्रकार वही हैं जो बिना किसी डर के समाज को जागृत करने के लिए अच्छी खबर लिखे फिल्म अभिनेता ने कहा कि पत्रकार ही अपने कर्तव्यों का पालन करने में सबसे आगे रहते हैं। इस अवसर पर भाजपा रंगारेड्डी जिला महामंत्री वनिता रेड्डी ने कहा कि पत्रकारों को समाचार लिखते समय समाज के प्रति जवाबदेह होना चाहिए इंस्पेक्टर नागेश्वर राव ने वरिष्ठ पत्रकार एम.मधुसूदन और मुरलीधर के साथ क्रिकेट म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समारोह में भाजपा महिला मोर्चा रंगारेड्डी जिला सचिव मेकला वनिता रेड्डी के साथ वरिष्ठ पत्रकार इचु अंजैया गुप्ता, एपी चारी और मेकला रामोदर रेड्डी। ए. भीमैया बालू सुब्रमण्यम, करुणाकर पवन भारती। सुदर्शन गॉड का स्वागत किया गया श्रीकांत की कप्तानी वाली टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता जीती, जबकि पडयाला चंदू की कप्तानी वाली टीम दूसरे स्थान पर रही। महिलाएं एवं बच्चों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिसमें विजेता पत्रकार के परिवार के सदस्यों को पुरस्कार दिए गए। तथा महिलाओं को अच्छी पसंदीदा साड़िया देखकर सम्मानित किया गया मंच पर करुणाकर की पुत्री वैशाली के नृत्य ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । पत्रकार बालू सुब्रमण्यम की बेटी का नृत्य बहुत प्रभावशाली रहा |कार्यक्रम में पत्रकार कोटला चंद्रकांत, कोलेनी महेश, सुवरिन आमसैया श्रीकांत गौड़, गोंगुरा श्रीनिवास, पवन भारती, संदीप कपूर, विनय कुमार यादगिरी मोहसिन श्रीकांत भीमैया और अन्य ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार दामोदर रेड्डी ने किया तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार भीमन्ना एवं बालू सुब्रमण्यम ने किया।