निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर 7 अप्रैल को
हैदराबाद
राधे राधे ग्रूप, हैदराबाद एवं आरजे इंसप्यारेशंन हैंदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 अप्रैल वार सोमवार को नामपल्ली स्थित पोट्टी श्रीरामलू तेलुगू विश्वविद्यलाय के पीएसटीयू मुख्य सभागार में मेगा निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर तथा गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए चैक वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया कि निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा उसके पश्चात जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रोहत्सान राशि के चैक वितरित किये जाएगे। आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि चैक वितरण कार्यक्रम में तेलगांना के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा, तेलगांना के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनसूया दानाश्री, आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना के आयकर आयुक्त जीवनलाल लावडिया तथा फिल्म अभिनेत्री सुमन तलवार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम में डा सुचित्रा रेड्डी ( पेद्दी राकेश रेड्डी फाउंडेशन)
,श्रीमति वनश्री गोयंका, सतीश कुमार गुप्ता, जगतनारायण अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, उमा कार्तिक एवं महेश अग्रवाल सम्मानीय अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में नगरद्वय के प्रसिद्ध डाक्टर अपनी सेवाएँ देंगे।