तेलंगाना प्रवासी समाज वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन ने मनाया राजस्थान दिवस



राज्यसभा सांसद के.लक्ष्मण का स्वागत करते हुए राधे राधे गूप्र हैदराबाद के संयोजक जगतनारायण अग्रवाल(सिमलावाले।, सतीश अग्रवाल महेश अग्रवाल तथा श्रीकिशन शर्मा, सोहन लाल कडेल एवं अन्य
हैदराबाद।
हैदराबाद, तेलंगाना प्रवासी समाज वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आज 77वाँ राजस्थान दिवस, स्नेह मिलन एवं उगादी पर्व भव्यता से तिरुमलगिरी स्थित जयलक्ष्मी गार्डन में मनाया गया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरणादायी संबोधन, राजस्थानी कलाकृति झाँकियाँ, सामाजिक समागम, सहभोज एवं राजस्थानी उत्सव का प्रदर्शन किया गया। राजस्थानी लोक गीत, संगीत, नृत्य कला और राजस्थान के पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने लाभ लिया।
कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि राजस्थान के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम कुमार डाक ने प्रवासी राजस्थानी बंधुओं को राजस्थान दिवस एवं उगादी नववर्ष नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजक प्रतिनिधि ने बहुत ही स्नेह प्रेम दिया है। सभी को आभार है। यहाँ के लोगों ने यहाँ की समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने का आग्रह किया, जिनमें हवाई सेवा का विस्तार व नगर से रेल सेवा कमजोर है।
राजस्थानी समाज का योगदान और राज्य के विकास में भूमिका
इसे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रवासी संघ की ओर से लेटर दीजिए। आपके साथ मिलकर समाधान करेंगे। यहाँ पर लोग 110 साल से अधिक समय से रह रहे हैं, तब भी राजस्थान से प्रेम और जुड़ाव बना हुआ है, क्योंकि पहले संसाधन नहीं थे। फिर भी जहाँ न पहुँचे गाड़ी वहाँ पहुँचे मारवाड़ी की कहावत सिद्ध हुई।
छोटे-छोटे ग्राम से पहुँचकर जिस राज्य में गये, वहाँ घुल मिल गये और राज्य के विकास में विभिन्न प्रकार से सहयोग करते हुए मातृभूमि से जुड़ाव रखा। राजस्थानी जहाँ भी पहुँचे, वहाँ उन पर पूरा विश्वास किया जाता है। इस सम्मान को बनाये रखें। राज्य के साथ मातृभूमि पर भी खर्च करें। उन्होंने कहा कि गत 10-12 साल में पीएम मोदी ने विश्व में देश का मान बढ़ाया। साथ ही विश्व की अर्थव्यवस्था में पाँचवें स्थान पर पहुँचाया है। इसमें मारवाड़ का भी योगदान है। देश में 100 नामी धनवानों में मारवाड़ी भी शामिल हैं।
राजस्थान के छोटे-छोटे गाँव में राजस्थानी समाज बंधुओं ने स्कूलों की व्यवस्था कर शैक्षणिक स्तर को मजबूत किया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जहाँ रहते हैं, वहाँ भी योगदान दें और जिस क्षेत्र के हैं, वहाँ की चिंता करें। वर्तमान में राजस्थान बदल गया है, जहाँ उद्योग व्यापार के क्षेत्र में निवेश कर राज्य में योगदान दें। राजस्थान सरकार आपके सहयोग के लिए तैयार है।
सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्री विश्नोई का संबोधन
आपके लिए साल के 365 दिन 24 घंटों द्वार खुले हैं। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थानी कहीं भी कार्य करें, पर उनकी राजस्थान में संपत्ति की रक्षा सरकार करेगी। हेल्प लाइन बनाकर चिंता का निदान करेंगे। मुख्य अतिथि राजस्थान के खेल व युवा मामले, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि तेलंगाना की धरती पर राजस्थान दिवस मनाना बड़े गर्व की बात है।
लगभग 76 वर्ष बाद 30 मार्च के दिन हिन्दू नववर्ष के रूप में राजस्थान दिवस मना रहे हैं। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकार द्वारा सदैव हर वर्ष इस दिन को उत्सव के रूप में व जोश के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया। राजस्थान में भाजपा की सरकार चल नहीं रही, बल्कि दौड़ रही है। आज से 11 वर्ष पूर्व देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी ने संभाला था। आज देश तेजी से विकास कर रहा है।
विकसित भारत का जो संकल्प पीएम ने दिया, वह सभी के सहयोग से संभव होगा। राजस्थान सरकार ने युवा, किसान, महिला को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया है। दूसरा बजट 5.37 लाख करोड़ रुपये का रखा। अपने घर प्रदेश को छोड़कर जाने की आवश्यकता नहीं है। आने वाले समय में राजस्थान में ही भारी अवसर मिल रहे हैं। अपनी धरती पर कोई न कोई कार्य करें, ऐसी व्यवस्था की है।
35 लाख करोड़ रुपये के राजस्थान सरकार के विभिन्न एमओयू हुए हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया, पर गत 14 माह में बहुत कार्य हुए हैं। युवा के भविष्य के लिए कैलेंडर, समाज के आखिरी व्यक्ति के लिए योजना तैयार की। किसान दिन में कार्य रात में परिवार के साथ रहे, ऐसी व्यवस्था की है। देश व राजस्थान बदल रहा है।
प्रवासी राजस्थानी संस्कृति और योगदान
केन्द्र सरकार ने ग्राम को सड़कों से जोड़ने का कार्य किया, जिससे छोटे-छोटे ग्राम जुड़े और कार्य बढ़ा। उन्होंने कहा कि यही सही समय है, जब हम देश की गति से जुड़ें, यदि नहीं जुड़े तो समय निकल जाने पर पछतावा होगा। आज की सोच के साथ एआई के जमाने में पीढ़ी को इसकी जानकारी दें। हम आज रेडियो व ब्लैक एंड वाइट टीवी से एआई की तकनीक तक पहुँचे हैं। उन्होंने सभी को राजस्थान में निवेश करने के प्रेरणा देते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आयोजक समिति के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान दिवस समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और अटूट भावना का उत्सव है। प्रवासी राजस्थानी दुनिया भर में फैले हुए हैं। यह दिन प्रवासियों को अपनी जड़ों, अपनी संस्कृति और अपने लोगों की याद दिलाता है। राजस्थान का इतिहास न केवल गौरवशाली है, बल्कि यह आज भी लोगों को प्रेरित करता है।
राजस्थान वीरों की भूमि, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। यह महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान और मीरा बाई जैसे महान व्यक्तियों की भूमि है। चित्तौड़गढ़ और मेहरानगढ़ जैसे भव्य किले हमारी समृद्ध विरासत के साक्षी हैं। हम प्रवासी राजस्थानी, इस गौरवशाली इतिहास को अपने दिलों में संजोते हैं और इसे अपनी पहचान का अभिन्न अंग मानते हैं।
प्रवासी राजस्थानी न केवल अपनी प्रतिभा से योगदान देते हैं, बल्कि राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह राजस्थान में निवेश करते हैं, रोजगार के अवसर पैदा करते हैं और सामाजिक विकास परियोजनाओं का समर्थन करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम को साकार करने में विशेष अतिथि भाजपा तेलंगाना प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर का आभार व्यक्त किया।
उगादी पर्व पर राजस्थान दिवस मनाने का आयोजन
अवसर पर अनिरुद्ध गुप्ता का स्वागत मंत्री के.के. विश्नोई एवं गौतम डाक ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन नित्या पारीक ने किया। आयोजक समिति के सोहनलाल कड़ेल ने कहा कि तेलंगाना प्रवासी समाज वेल्फेयर असोसिएशन ने हर वर्ष उगादी पर्व के दिन राजस्थानी दिवस मानने का निर्णय लिया है, ताकि हम राजस्थान दिवस के साथ नववर्ष उगादी का पर्व भी सामूहिक रूप से राजस्थान की 36 कौम एक साथ मना सकें। उन्होंने अतिथियों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का आभार अविनाश देवड़ा एवं प्रभूत सिंह ने व्यक्त किया। अवसर पर भजनों की प्रस्तुति गायक मुरारी दाहिमा ने दी।
आयोजक समिति के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, समिति के सोहनलाल कड़ेल, अविनाश देवड़ा, प्रभूत सिंह राजपुरोहित, मुकेश चौहान, राजेश मालपानी, अनिरुद्ध गुप्ता, आर.एन. गुप्ता, अजय अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, रमेश कुमार बंग, सुरेश शर्मा, अशोक कुमार केड़िया, राजाराम सीरवी, संदीप मिश्रा, नीरजा सुराणा, उमाशंकर गोयनका, मुकेश कटारिया, नवलकिशोर बंसल, अरुण डाकोतिया, लक्ष्मीकांत शर्मा, मनोज अग्रवाल, पुरुषोत्तम असावा, नवल जाजू, राजेश करवा, शांतिलाल सुथार, केवलचंद देवासी, राकेश शर्मा, हनुमान कच्छवाहा, प्रभात सोलंकी, पन्नालाल कच्छवाहा (पिंटू), नित्या पारीक सहित अन्यों ने सहयोग प्रदान किया। श्रीकिशन शर्मा, रमेश बंग द्वारा मंत्री गौतम डाक का एवं के.के. बिश्नोई का सम्मान प्रेम सिंह राठौड़ एवं पूनाराम चौधरी ने किया।
समाज सेवी अनिरुद्ध गुप्ता का स्वागत मंत्री के.के. बिश्नोई एवं गौतम डाक ने संयुक्त रूप से किया। अवसर राधे राधे ग्रूप,हैदाराबाद के संयोजक जगतनारायण अग्रवाल(सिमलावाले), सतीशकुमार गुप्ता, महेश अग्रवाल , पूनाराम चौधरी, प्रभु दयाल जाखोटिया, बहादुर गुर्जर, दीपक सुथार, राहुल पटेल, सुजान देवासी, हनुमंत धनवा, रामसिंह, राजेन्द्र शर्मा, रामवल्लभ भाटी, बजरंगलाल शर्मा, पार्षद रेणुका नर्मदा मल्लिकार्जुन, अर्जुन सिंह, अतुल सिंह राजपुरोहित, प्रकाश बिश्नोई, भगवानदास विजयवर्गीय, जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश सिंघी, महामंत्री अशोक कुमार मुथा, प्रवीण पांड्या, लक्ष्मीनिवास शर्मा, पवन मिश्रा, नारायणदास शर्मा, राजन शर्मा, जसमत पटेल, आर.के. जैन, धर्मेन्द्र गोयल, उदय गुप्ता, रतनचंद कटारिया, सीए हरगोविन्द प्रसाद, राजस्थान के विभिन्न समाज बंधु उपस्थित थे।