राजस्थान के विकास में प्रवासियों का बहुत बड़ा योगदानः सतीश कुमार गुप्ता
जय-जय राजस्थान
त्याग और बलिदान की पावन धरा ,समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य और अदम्य साहसी वीर-वीरांगनाओं की पावन धरा राजस्थान दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज के इस विशेष दिवस पर प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा प्रदेश निरंतर विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहे साथ ही समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।
राजस्थान की मेहमाननवाजी और अपणायत का हर कोई कायल है। हर विपदा के समय राजस्थान के लोग सदैव अग्रिम पंक्ति में नजर आते हैं। सर्वधर्म समभाव की मिसाल राजस्थान में देखने को मिलती है। राजस्थान का अपना अलग इतिहास रहा है। राजस्थान के विकास में प्रवासियों का योगदान सराहनीय रहा है। वे अपनी जड़ों से भी जुड़े हुए हैं। अपनी परम्परा एवं रीति-रिवातों को बनाए रखने की दिशा में भी लगातार प्रयासरत है। राजस्थान में स्कूल, अस्पताल एवं अन्य स्थलों केे निर्माण में भी प्रवासियों ने सदैव योगदान दिया है। गौशालाओं में भी प्रवासी समय-समय पर सहयोग देते रहे हैं। राजस्थान के समदड़ी में बने ज्येष्ठ धाम में भी प्रवासियों का सहयोग रहा है। ऐसे में प्रवासी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। कई शादी-ब्याह भी अब राजस्थान में होने लगे हैं। इस तरह राजस्थान से जुड़ाव गहरा हो रहा है।