मां से कम नहीं मातृभूमि: रामप्रकाश अग्रवाल
मां से कम नहीं मातृभूमि यह कहना है प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी रामप्रकाश अग्रवाल का। राजस्थान के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि मारवाडी समाज देश विदेश में बसे है वो अपनी मेहनत से हर जगह मातृभूमि का नाम रोशन कर रहे है। जन्मभूमि और कर्मभूमि के विकास में अहम भूमिका निभा रहे है।
राजस्थान हमारी जन्मभूमि है तथा हैदराबाद हमारी कर्मभूमि। राजस्थानी दोनों प्रदेशों के बीच तालमेल बिठाते हुए बिजनस को आगे बढ़ा रहे हैं। बिजनस के लिहाज से यहां का शांत माहौल भी उनके लिए काफी मददगार बन रहा है। शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए राजस्थानी लगातार आगे रहते हैं। राजस्थान के लोगों के बारे में ऐसा भी अक्सर कहा जाता है कि राजस्थान के लोग जहां भी जाते हैं वे वहां के स्थानीय लोगों के साथ मिश्री की तरह घुल-मिल जाते हैं। यह गुण राजस्थानियों में कूट-कूट कर भरा है। यहां सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं और एक-दूसरे के त्योहारों को साथ-साथ मनाते हैं।