राजस्थान स्थापना दिवस पर
राजस्थान युवा संघ सूरत द्वारा आयोजित
गरवी गुजरात की धरा पर घूमर नृत्य का विश्व रिकॉर्ड..

सूरत।
रविवार, 30 मार्च को गोडादरा स्थित मरुधर मैदान में हुए इस भव्य आयोजन में 11 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ नखराली घूमर नृत्य कर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गुजरात बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।
इस महासंगम ने न केवल गुजरात में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया, बल्कि गुजरात और राजस्थान के सांस्कृतिक रिश्तों को और अधिक सुदृढ़ किया।
राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को गुजरात के सूरत के गोडादरा इलाके के मरुधर मैदान में राजस्थान समाज की महिलाओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जब 11,000 से अधिक महिलाओं ने एक साथ राजस्थान का पारंपरिक नृत्य ‘घूमर’ किया। राजस्थान दिवस के मौके पर 30 मार्च को सभी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और श्रृंगार कर राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य किया।
आयोजकों की मानें तो जयपुर में 5,100 महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे सूरत में एक साथ 11,000 महिलाओं ने घूमर कर तोड़ दिया है।
30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है”
नवरात्र के पहले दिन आयोजित इस कार्यक्रम में मां अंबे की आरती भी हुई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अतुल मोहता ने कहा, “30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. इसी के साथ चैत्र नवरात्र के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई. नवरात्र की शुरुआत को लेकर सूरत में हमने माता जी की महाआरती का आयोजन रखा. वहीं, राजस्थान दिवस के मौके पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया।