Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा,...

कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, फिर लगाई ऐसी क्लास

कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, फिर लगाई ऐसी क्लास

जयपुर। महानगर-1 क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने गुरुवार को कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने के कारण हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली को दो घंटे अभिरक्षा में रखा। बाद में स्वास्थ्य खराब होने पर कोर्ट ने उन्हें बैठने के लिए कुर्सी उपलब्ध कराई।

जयपुर महानगर प्रथम क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-6 की पीठासीन अधिकारी कल्पना पारीक ने अदालती निर्देशों की अवहेलना के मामले में यह कार्रवाई की। कोर्ट की ओर से हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एक मामले में एक साल से साक्ष्य के लिए तलब किया जा रहा था।

इसलिए 2 घंटे अभिरक्षा में भेजा

गुरुवार को वे कोर्ट में कुर्सी पर बैठ गए और बैठे-बैठे ही गिरफ्तारी वारंट पर आपत्ति करने लगे। पीठासीन अधिकारी के टोकने पर अभद्रता से बात की, इस पर एसपी को दो घंटे के लिए अभिरक्षा में भेज दिया।

तबीयत बिगड़ी तो कुर्सी पर बिठाया

भोजनावकाश के बाद जब अरशद अली को अभियोजन के साक्ष्य के लिए तलब किया, उस समय उन्होंने अपने बर्ताव पर खेद प्रकट किया। उनके घबराए हुए होने व स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण न्यायालय ने उन्हें कुर्सी पर बैठने को कहा। अली ने स्वास्थ्य के आधार पर साक्ष्य के लिए समय मांगा, लेकिन कोर्ट ने समय देने से इंकार कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments