Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रसंत पू.श्री कमलमुनि "कमलेश"हुबली: दूसरे की सफलता पर खुशी मनाये : राष्ट्रसंत पूज्य श्री कमल...

हुबली: दूसरे की सफलता पर खुशी मनाये : राष्ट्रसंत पूज्य श्री कमल मुनि “कमलेश”

हुबली: दूसरे की सफलता पर खुशी मनाये : राष्ट्रसंत पूज्य श्री कमल मुनि “कमलेश”

 

हुबली जैन स्थानक भवन 

“दूसरे की सफलता की मंजिल पर बढ़ते देखकर जो उसको बर्दाश्त नहीं कर सकता उससे बड़ा पापी और कोई नहीं हो ही सकता” उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने संबोधित हुबली स्थित जैन स्थानक भवन में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए प्रकट किये। महाराज श्री ने आगे अपनी नाकामयाबी से असफल व्यक्ति दूसरे की सफलता से जलता है वह सफल मनुष्य का तो कुछ बिगाड नहीं बल्कि स्वयं का ही नुकसान कर लेता है। वह हीन भावना से ग्रसित होकर अपने सफल प्रयासों को भी असफल बना लेता है, इसलिए दूसरे की सफलता से शिक्षा लेकर खुद का सफल होने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी की बौखलाहट हमारी सफलता का सबसे बड़ा मापदंड है जो कुछ नहीं करता है वही बौखलाता है।

मुनि कमलेश ने बताया कि विरोधी सफलता प्राप्त करें तो हमें होली दिवाली से भी ज्यादा खुशी होनी चाहिए, बधाई देनी चाहिए तभी ज्ञानी बन पाएंगे।

राष्ट्रसंत ने बताया कि मन में दूसरों के प्रति कड़वाहट लाने वाला, उसका नुकसान हो या ना हो परंतु अपने सद्गुणों का नाश कर लेता है।

जैन संत ने कहा कि बौखलाहट लाने वाले की परवाह न करें अपने लक्ष्य में निरंतर रहे सफलता पाने की दिशा में चलते रहे। वह भी अभिनंदन की अग्रिम लाइन में खड़ा नजर आएगा।

श्री वर्धमान स्थानक स्थानकवासी जैन श्रावक संघ हुबली की ओर से मंत्री कटारिया ने गुरुदेव का अभिनंदन किया। अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे। जैन स्थानक में 27 मार्च से 31 मार्च तक आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज साहब की पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments