Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
Homeवतन के रखवालेक्रान्तिकारी शहीद नीलांबर-पीतांबर ने 1857 क्रांति में अपनी वीरता से अंग्रेजों के...

क्रान्तिकारी शहीद नीलांबर-पीतांबर ने 1857 क्रांति में अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे..

क्रान्तिकारी शहीद नीलांबर-पीतांबर ने 1857 क्रांति में अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे..

 

शहीद नीलांबर-पीतांबर देश की आजादी के लिए पहली क्रांति के दौरान अपनी विरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। दोनों भाई के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे। इन लोगों के आंदोलन ने अंग्रेज सरकार को काफी क्षति पहुंचाई थी। इन लोगों के आंदोलन को दबाने के लिए ग्राहम को बुलाया गया था। ग्राहम के पहुंचने से पूर्व ही विद्रोही वहां से निकल चुके थे। फिर भी तीन विद्रोही पकड़े गए। जिनमें दाे विद्रोहियों काे तत्काल फांसी दी गई तथा एक विद्रोही काे रास्ता बताने के लिए साथ ले लिया गया। डाल्टन ने विद्रोही बंदी के सहयाेग से 13 फरवरी 1858 काे नीलांबर-पीतांबर के जन्मभूमि में प्रवेश किया। नीलांबर-पीतांबर का दल काेयल नदी पार करते अंग्रेजी सेना काे देख चेमू गांव छाेड़ जंगली टिलहाें के पीछे छिपकर वार करने लगा। इस वार से रामगढ़ सेना का एक दफादार मारा गया। उसके बावजूद नीलांबर-पीतांबर काे उस क्षेत्र से हटना पड़ा। दूसरी तरफ शाहपुर एवं बघमारा घाटी में डटे विद्रोहियों से भी अंग्रेजी सेना का मुकाबला हुआ। यहां भी विद्रोहियों काे भारी क्षति उठानी पड़ी। विद्रोहियों के पास से 1200 मवेशी एवं भारी मात्रा में रसद अंग्रेजी सेना ने जब्त किए परंतु नीलांबर-पीतांबर बच निकलने में कामयाब रहे, जिससे खिन्न हाेकर डाल्टन ने 12 फरवरी काे चेमो-सनया स्थित नीलांबर-पीतांबर के गढ़ सहित पूरे गांव में लूट-पाट कर सभी घराें काे जला दिया। इनके संपत्ति, मवेशियों तथा जागीराें काे जब्त कर लिया और लोहरदगा के तरफ बढ़ गया। जनवरी 1859 में कप्तान नेशन पलामू पहुंचा और ग्राहम के साथ विद्रोह काे दबाना शुरू किया। तब तक ब्रिगेडियर डाेग्लाज भी पलामू के विद्रोहियों के विरुद्ध मुहिम चला दी। शाहाबाद से आनेवाले विद्रोहियों काे राेकने का काम कर्नल टर्नर काे साैंपा गया। इस कार्रवाई से पलामू के जागीरदारों ने अंग्रेजों से डर कर नीलांबर-पीतांबर काे सहयाेग देना बंद कर दिया। अंग्रेज खरवार एवं चेरवाें के बीच फूट डालने में भी सफल रहे। परिणाम स्वरूप नीलांबर-पीतांबर काे अपना इलाका छाेड़ना पड़ा। चेराे जाति से अलग हुए खरवार-भाेगताओं पर 08 फरवरी से 23 फरवरी तक लगातार हमले किए गए, जिससे इनकी शक्ति समाप्त हाे गई। जासूसों की सूचना पर अंग्रेजी सेना ने पलामू में आंदालेन के सूत्रधार नीलांबर-पीतांबर काे एक संबंधी के यहां से गिरफ्तार कर बिना मुकदमा चलाए ही 28 मार्च 1859 काे लेस्लीगंज में फांसी दे दी।

शहादत दिवस पर क्रांतिवीर नीलांबर,पितांबर को शत शत नमन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments