बिहार दिवस पर बच्चियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
बिहार शरीफ (पराक्रम ब्यूरों)। बिहार शरीफ स्थानीय आरडीएच उच्च विद्यालय के सभागार में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न विद्यालयों के बच्चियों ने शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति पेश के कर लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर, राष्ट्रीय जैन संत कमल मुनि कमलेश विद्यालय बड़ी मिल्की राजगीर , डीपीएस राजगीर, डाँ. भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, आरडीएच उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय राजगीर, क्सतूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि के विद्यार्थियों ने बिहार पर आधारित गीत एवं अन्य गीतों पर सुमधुर प्रस्तुतियां दी। प्रखंद विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चियों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा निहारने की दिशा में सार्थक कदम साबित होगा। वरीय बीआरपी कुमार महेश प्रसाद सिंह गहलोत ने कहा कि हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि हम लोग बिहार के रहने वाले हैं। कार्यक्रम के द्वाराबच्चों को बिहार के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति के बारे में जानने को मिलेगा।