पचेरी कलां(झुंझनूं) ।
शीतलाष्टमी पर शुक्रवार को घर घर में शेडल माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने अलसुबह कंडवारे भरे, माता की प्रतिमाओं को रात में बनाए गए बाजरा,चावल,राबड़ी,रोटी,गुलगुले आदि ठंडे पकवानों का भोग लगाया। शीतलाष्टमी पर पचेरी के ऐतिहासिक शीतला माता के मेले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आसपास के क्षेत्रों सहित हरियाणा राज्य से भी पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी ठंडे पकवानों का भोग लगाकर माता से मन्नत मांगी।शीतला माता के वार्षिक मेले में अलसुबह से ही सिद्धपीठ पचेरी मेले विभिन्न वर्गों की ईनामी कुश्तियों का आयोजन हुआ जिसमें पहलवानों ने दमखम दिखाया। 31000 की कुश्ती बागोत असीम एवं राकेश के बीच हुई। जिसमें असीम ने कुश्ती जीती। कबड्डी प्रतियोगिता में करीब (झज्जर)की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 21000 हजार एवं उपविजेता को 11000 रुपये का पुरुस्कार दिया गया। अवसर पर ढप एवं चंग प्रतियोगिता एवं भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्थानीय कलाकारों द्वारा गुरुवार की रात को जागरण हुआ जिसमें माता के सुमधुर भजन प्रस्तुत किये। मेला कमेटी एवं पुलिस थाना पचेरी कलां की और से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस अवसर पर अमीलाल बोहरा,सीताराम कुमावत, किशनलाल कुमावत, बुहाना पंचायत समिति सदस्य डाक्टर हनुमान प्रसाद कुमावत, पवन शर्मा,विनोद शर्मा,मुकेश टेलर, जयपाल सिंह, सुरेश खांदवा,रामनिवास, हंसराज, लक्ष्मीनारायण, राकेश कुमावत, संदीप कुमार कुमावत, दशरथ सिंह, ठेकेदार लक्ष्मण सिंह, श्री शीतला मेला कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

