
विप्र फाउंडेशन का सभी सनातनियों से जनेऊ धारण करने का आह्वान
• संघटन का विराट सर्वसमाज सामूहिक उपनयन (जनेऊ) संस्कार सितम्बर में
• पुष्कर बैठक में हुए समाजोत्थान के कई और महत्वपूर्ण निर्णय
अखिल भारत वर्षीय पारीक आश्रम पुष्कर में
ब्राह्मणों के सबसे बड़े वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन ने जनेऊ को जाति नहीं, सनातन का प्रतीक बताते हुए आदिकाल की तरह प्रत्येक सनातनी से इसे धारण करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही विप्र फाउंडेशन ने अगस्त में सर्वसमाज सामूहिक जनेऊ संस्कार के विराट आयोजन का प्रस्ताव किया गया है। आज पुष्कर के पारीक आश्रम में हुई विप्र फाउंडेशन राजस्थान की बैठक में निर्णय ले यह घोषणा की गई।
राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक श्री सुशील जी ओझा ने बताया कि पहले गुरुकुल आचार्य वाले सभी जाति के बालक जनेऊ पहनते थे। प्राचीन सनातन धर्मग्रंथ, शास्त्र समाज में जनेऊ सहित असंख्य उदाहरण इस बात की पुष्टि करते हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से भी जनेऊ धारण करने से आयु, बल और आत्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है। मुगलकाल में जनसंख्या में अत्याचार, ब्रिटिशकाल में कुटनीति और स्वतंत्रताकाल के बाद क्षत्र धर्म निरपेक्षता युक्त राजनीति के कारण यह परंपरा शिथिल हुई।
गिरिश जोशी ने कहा कि सनातन के इस पुनरुत्थान काल में सम्पूर्ण हिन्दू समाज द्वारा जनेऊ धारण करना भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक व पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि आज की बैठक में रामावतार जी शर्मा के प्रस्ताव पर जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रत्येक जोन में बाबू मोशाय नामक योजना का ई-मित्र व श्री सियाराम जी शर्मा के प्रस्ताव पर आदि शंकर ई-लाइब्रेरी श्रृंखला की स्थापना करने, डॉ. हेमंत शर्मा के प्रस्ताव पर फिरकापरस्ती रोकने हेतु काल बाह्य रीतियों-खिलाड़ियों में परिवर्तन हेतु समाज में यथासंभव करने का भी निर्णय हुआ।
राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के राजस्थान के सभी छह जोनों जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर और कोटा जोन के प्रमुख पदाधिकारियों की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन विस्तार और सुदृढ़ीकरण का भी निर्णय हुआ।
सभा में श्री सतीश चंद्र जी शर्मा ने (सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च) के निर्माण की रूपरेखा प्रस्तुत की, वहीं श्री परमेश्वर शर्मा जी ने परशुराम कुंड मंदिर जीर्णोद्धार प्रकल्प की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए श्री रामनिवास पारीक तथा ज़ोन १ सी के उपाध्यक्ष के लिए अशोक पारीक को नवनियुक्ति का पत्र दिया गया एवं पारीक आश्रम ट्रस्ट की कार्यकारिणी को भव्य आयोजन के लिए विप्र फाउंडेशन की तरफ़ से स्वागत किया गया। ज़ोन वन के अध्यक्ष श्री राजेश कर्नल सभी जोन पदाधिकारियों का गोविन्द देव जी तस्वीर देकर ज़ोन वन में पधारने पर सभी का स्वागत किया।
बैठक महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा ने स्वागत भाषण किया। पारीक आश्रम ट्रस्ट की ओर से सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया तथा संयोजक श्री रामनिवास जी पारीक में स्वागत उदबोधन दिया। जोनल अध्यक्ष श्री राजेश कर्नल, श्री नरेंद्र पालिवाल, श्री धनसुख सारस्वत, ज़ोनल प्रभारी श्री नवीन जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. हेमंत जी शर्मा व ज़ोनल अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी जी चतुर्वेदी ने सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय उपाध्याय श्री भुवनेश्वर जी शर्मा चच्चू भैया ने आभार ज्ञापन किया।