हैदराबाद।
राधे राधे ग्रूप हैदराबाद के संयोजक सतीश गुप्ता ने नियमित अन्नदान करने की जानकारी देते हुए कहा कि
यह सच है कि बचपन से हमें सिखाया जाता है कि सेवा और प्रसाद का महत्व होता है। जब हम सेवा करते हैं या प्रसाद बांटते हैं, तो उसका एक अंश स्वयं भी ग्रहण करना चाहिए। यह हमारी आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक होता है, और इसका महत्व इस बात में है कि हम परमात्मा के दिए हुए आशीर्वाद और कृपा को सभी के साथ साझा करते हैं, साथ ही उसे स्वयं भी स्वीकारते हैं।
नामपल्ली स्थित पब्लिक गार्डन के समीप राधे राधे ग्रूप द्वारा जारी नियमित अन्नदान सेवा में आज की सेवा श्रद्धा अग्रवाल के जन्मदिन पर (गोयल फार्मा & गोयल ड्रग्स,हैदराबाद) की तरफ से की गई। गुप्ता ने कहा कि यह परंपरा हमें सिखाती है कि सेवा और दान में विनम्रता और समर्पण का भाव होना चाहिए, और प्रसाद में ईश्वर का आशीर्वाद होता है, जिसे ग्रहण करने से हमें आत्मिक शांति और संतोष मिलता है। इस अवसर पर
राम प्रकाश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सतीश गुप्ता,आशा अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सविता अग्रवाल, महेश अग्रवाल,नंदकिशोर अग्रवाल, सुशील गुप्ता,शीतल गुप्ता,जगत नारायण अग्रवाल,धीरज अग्रवाल नीतू आदि उपस्थित थे।
समर्पण का भाव होना चाहिए : सतीश गुप्ता
RELATED ARTICLES