हैदराबाद। भाग्य से ही सेवा करने का मौका मिलता है राधे राधे ग्रूप के संयोजक जगतनारायण अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित नित्य अन्नदान कार्यक्रम में उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हमारे को हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम नित्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज खाटू श्याम में विराजित भगवान योगेश्वर श्री श्याम के जन्मोत्सव पर आज एकादशी के अवसर पर
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पब्लिक गार्डन, पिलर-ए1265, नामपल्ली पर
सोमवार को नियमित अन्नदान किया गया।
नामपल्ली स्थित पब्लिक गार्डन के समीप सोमवार को राधे राधे ग्रूप हैदराबाद के सौजन्य से जारी नियमित अन्नदान किया गया। आज की सेवा गुलझारी लाल रामचंद्र
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि राधे राधे ग्रुप प्रतिदिन अन्नदान कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर राम प्रकाश अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,जगतनारायण अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,सतीश गुप्ता,आशा अग्रवाल,संजय अग्रवाल,सविता अग्रवाल,महेश अग्रवाल,नंदकिशोर अग्रवाल,दीपक अग्रवाल
,राजेश योगा सर,सुशील गुप्ता, शीतल गुप्ता,आदि उपस्थित थे।