हैदराबाद। दीन हीन किसी की मदद करते है वो चाहिए किसी भी रुप ये हमारे संस्कारों मे हैं उक्त विचार राधे रावे हैदराबाद के संयोजक महेश अग्रवाल ने व्यक्त किये। उन्होंन कहा कि परमपिता के आशीर्वाद से हम सब लोग मिलकर यह कार्य कर रहे है सभी का निस्वार्थ भाव से सेवा करना अच्छा लगता है।
यहा उल्लेखनीय है कि राधे राधे हैदराबाद द्वारा नामपल्ली स्थित पब्लिक गार्डन के पास नियमित अन्नदान किया जा रहा है।। अवसर पर महेश अग्रवाल,जगतनारायण अग्रवाल,राम प्रकाश अग्रवाल
सुनीता अग्रवाल,सतीश गुप्ता,मनीष अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,संजय अग्रवाल, सुशील गुप्ता,नंदकिशोर अग्रवाल, वंश अग्रवाल, राजेश योगा सर कैलाश चंद केडिया,निर्मला केडिया सहित ग्रूप के सदस्य उपस्थित थे।
दीन-हीन की सेवा सौभाग्य की बात: महेश अग्रवाल
RELATED ARTICLES